menu-icon
India Daily

PAK vs SA: फिर नहीं चला बाबर का बल्ला, आउट हुए तो फैंस ने पकड़ लिया सिर

बाबर आजम ने पिछले कई समय से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. उन्होंने पिछली 75 पारियों से टेस्ट शतक नहीं लगाया है. पिछली 29 टेस्ट पारियों में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Babar azam
Courtesy: Social Media

PAK vs SA: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पहले दिन का खेल दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में झुकता नजर आया. लाहौर में 93 रनों से शानदार जीत के बाद 1-0 से आगे पाकिस्तान ने मजबूत शुरुआत की, लेकिन पूर्व कप्तान बाबर आजम की एक और फेल पारी ने टीम को झटका दिया. सिली पॉइंट पर टोनी डी जोरजी ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच बाबर को पवेलियन की राह दिखा दी, जिससे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 91 ओवरों में 259 रन पर 5 विकेट गंवा दिए.

मैच की शुरुआत पाकिस्तान के लिए उम्मीदों भरी रही. कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी चुनी, क्योंकि रावलपिंडी की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल मानी जा रही थी. ओपनर इमाम-उल-हक ने 17 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन साइमन हार्मर की गेंद पर आउट हो गए. उसके बाद अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद ने 111 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. मसूद ने 74 रनों की पारी खेली, जिसमें कई आकर्षक शॉट्स शामिल थे. चाय के समय तक पाकिस्तान ने 177 रन पर 3 विकेट खो दिए थे. 

फिर फ्लॉप हुए बाबर आजम

लेकिन दूसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने कमबैक किया. स्पिनर केशव महाराज ने अपनी चालाकी भरी गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान किया. पारी के 56वें ओवर में केशव महाराज ने एक फुल लेंथ डिलीवरी फेंकी. बाबर ने इसे डिफेंड करने के लिए आगे झुककर खेला, लेकिन गेंद उनके बल्ले का हल्का किनारा लेकर ऊपर उछल गई. वहीं, सिली पॉइंट पर खड़े टोनी डी जोरजी ने रिफ्लेक्स एक्शन में दाहिने हाथ से एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया.

स्टेडियम में एक पल के लिए खामोशी छा गई

कैच के बाद स्टेडियम में एक पल के लिए खामोशी छा गई, फिर दर्शकों से सिर हिलाने की आवाजें गूंजीं. 22 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बाबर ने पिछले कई समय से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. उन्होंने पिछली 75 पारियों से टेस्ट शतक नहीं लगाया है. पिछली 29 टेस्ट पारियों में इस खिलाड़ी ने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए हैं. बाबर आजम के लिए सीरीज का पहला मैच भी जल्द आउट हो गए थे. वह शुरुआती टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया था और 42 रन भी बनाए थे