India vs England 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 23 जुलाई से खेला जाएगा. हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह मैदान इतिहास के लिहाज से कभी शुभ नहीं रहा है. ओल्ड ट्रैफर्ड का 141 साल पुराना टेस्ट इतिहास भारत के लिए निराशाजनक रहा है. यहां खेले गए 9 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया को आज तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने इस मैदान पर अब तक 9 टेस्ट खेले हैं. इनमें से 4 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 5 मैच ड्रॉ रहे. हैरान करने वाली बात यह है कि इन चार हारों में से दो बार भारत को पारी से शिकस्त झेलनी पड़ी है. सबसे हालिया हार 2014 में हुई थी, जब इंग्लैंड ने भारत को पारी और 54 रनों से हराया था.
भारत का अपना पहला टेस्ट 1936 में जब ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला था वो ड्रा रहा था. इसके बाद 1946 में दूसरा टेस्ट भी ड्रॉ रहा. 1952 में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत को पारी और 207 रनों से करारी हार मिली. फिर 1959 में इंग्लैंड ने भारत को 171 रनों से हराया. 1971 में मुकाबला ड्रॉ हुआ लेकिन 1974 में इंग्लैंड ने भारत को 113 रनों से हरा दिया. इसके बाद 1982 और 1990 में हुए मैच हुए जो दोनों मैच ड्रॉ रहे. 2014 में आखिरी बार दोनों टीमें इस मैदान पर भिड़ीं थीं, जिसमें इंग्लैंड ने एक बार फिर पारी से जीत दर्ज की.
ट्रॉफी का नाम बदलकर "एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी" रखने के बाद यह पहली सीरीज है. अभी तक की तीन टेस्टों की बात करें तो इंग्लैंड ने पहला टेस्ट लीड्स में 5 विकेट से जीता था. भारत ने दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन में शानदार वापसी करते हुए 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. यह एजबेस्टन में भारत की पहली जीत थी। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया जिसमें भारत को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. अब मैनचेस्टर का चौथा मुकाबला टीम इंडिया के लिए निर्णायक होगा, जहां इतिहास को बदलने की चुनौती उसके सामने है.