menu-icon
India Daily

शुभमन गिल की किस गलती से भारत से लॉर्ड्स टेस्ट में छिनी जीत? नेटवेस्ट ट्रॉफी के हीरो ने बताई वजह

इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 44 रन बनाए. भारत की पहली पारी में उन्होंने दो विकेट झटके. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 33 बनाने के साथ ही तीन विकेट अपने नाम किए.

Shubman gill vs Zak crowly
Courtesy: Social media

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत दूसरी पारी में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाया. उसके टॉप ऑर्डर के शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से भारत को 22 रन से हार मिली. ये हार रनों के अंतर से और बड़ी हो सकती थी, अगर जडेजा का साथ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नहीं देते. इस हार से भारत को नेटवेस्ट ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी नाराज हैं.

कैफ ने इस हार के लिए शुभमन गिल के जैक क्रॉली के बीच मैदान पर हुए टकराव को जिम्मेदार बताया. उन्होंने गिल की आलोचना करते हुए इस भिड़ंत ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को प्रेरित किया. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में बल्ले से और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.

कैफ ने गिल की आलोचना में क्या कहा?

कैफ ने एक्स पर पोस्ट किया कि शुभमन गिल की जैक क्रॉली के साथ लड़ाई ने इंग्लैंड को भड़का दिया. एजबेस्ट के बाद उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी पर सवाल उठे थे. लेकिन उस घटना ने स्टोक्स को जोश से भर दिया और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की. समझदारी इसी में है कि उस रवैये पर कायम रहें, जो आपके लिए काम करता है. गिल को यह कठिन तरीके से सीखना होगा.

गिल-क्रॉली विवाद ने बदला मैच का रुख!

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन खूब ड्रामा हुआ. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ समय पहले टीम इंडिया जब गेदबाजी करने उतरी तो उसने मेजबान टीम के दोनों ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट को जमकर चुनौती दी. बुमराह के ओवर में क्रॉली ने समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई और फिजियो को मैदान पर बुलाया. गिल इस पर भड़क गए और क्रॉली से उनकी जोरदार बहस हुई. ये बातचीत स्टंप माइक पर कैद हुई, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ. डकेट भी इस विवाद में कूद गए. 

बेन स्टोक्स ने इसके बाद दूसरी पारी में 33 रन बनाए और भारत की दूसरी पारी में तीन विकेट झटके. इंग्लैंड इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है. चौथा टेस्ट मैच  23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा. भारत को वापसी के लिए यहां जोर लगाना होगा ताकि सीरीज में हारने का खतरा न मंडराए.