किस अंदाज में भारतीय टीम से मिले किंग चार्ल्स?
Kuldeep Sharma
2025/07/15 21:23:30 IST
शुभमन गिल से की खास बातचीत
कप्तान शुभमन गिल से हाथ मिलाते हुए किंग ने मैच को लेकर की चर्चा.
Credit: webकिंग चार्ल्स बोले- टेस्ट का आखिरी विकेट बहुत दुर्भाग्यपूर्ण
बशीर की गेंद पर सिराज के विकेट को बताया अनलकी
Credit: webकिंग बहुत विनम्र और गर्मजोशी से मिले: शुभमन गिल
गिल ने कहा कि किंग चार्ल्स से मिलना सौभाग्य की बात थी, बातचीत शानदार रही.
ऋषभ पंत और बुमराह से हंसी-मजाक
किंग चार्ल्स ने पंत और बुमराह से मज़ेदार बातें कीं और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
Credit: webजडेजा, राहुल और गौतम गंभीर से भी मिले
किंग ने यशस्वी, जडेजा, केएल राहुल और कोच गंभीर से भी मुलाकात की.
Credit: webमहिला टीम ने भी की शाही मुलाकात
अनुभव साझा करते हुए हरमनप्रीत ने बताया कि किंग चार्ल्स बहुत फ्रेंडली थे.
Credit: webउन्होंने हमारे सफर के बारे में पूछा: हरमनप्रीत कौर
किंग चार्ल्स ने महिला खिलाड़ियों से यात्रा और प्रदर्शन के अनुभव पूछे.
Credit: webइदरीस एल्बा से भी मिली टीम इंडिया
टीम इंडिया की मुलाकात हुई हॉलीवुड एक्टर इदरीस एल्बा से, बोले- मैं छोटा सा बॉलर था.
Credit: webक्रिकेट और शाही अंदाज़ का संगम
किंग चार्ल्स और टीम इंडिया की ये मुलाकात खिलाड़ियों के लिए यादगार रही.