menu-icon
India Daily

विराट ने नहीं मनाया जश्न, रोहित-गंभीर में गहरी बातचीत! टीम इंडिया में नहीं है सबकुछ ठीक, वीडियो में सच्चाई आई सामने

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को रांची वनडे में 17 रनों से हराया. इसके बाद टीम इंडिया में अब अनबन की खबरें सामने आ रही हैं. विराट कोहली ने सेलिब्रेशन करने से मना कर दिया था.

Virat Kohli
Courtesy: Grab from X

रांची: भारत ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे 17 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. विराट कोहली ने शानदार शतक जड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

गेंदबाजी में कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने गेंद से कमाल दिखाया. हालांकि, जीत के बाद जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें खुशी की बजाय तनाव साफ नजर आ रहा है. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा.

विराट कोहली ने जश्न मनाने से किया मना

मैच जीतने के बाद टीम होटल लौटी. वहां स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने जीत का केक काटा. सभी खिलाड़ी इकट्ठा थे और माहौल खुशी भरा था. तभी प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली लॉबी में आए. 

सबने उन्हें आवाज दी, केक काटने के लिए बुलाया लेकिन विराट रुके ही नहीं. वे बिना रुके, बिना मुस्कुराए सीधे लिफ्ट की तरफ चले गए और ऊपर अपने कमरे में चले गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

रोहित और गंभीर की लंबी-लंबी बातें

उसी लॉबी में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक कोने में खड़े होकर गंभीर बातचीत करते नजर आए. दोनों के चेहरे पर गुस्सा या चिंता साफ दिख रही थी. यह कोई पहला मौका नहीं था. 

मैच खत्म होने के तुरत बाद ड्रेसिंग रूम में भी दोनों लंबी बात करते दिखे थे. उस दौरान बैटिंग कोच सितांशु कोटक भी उनके पास आए और बातचीत में शामिल हुए. एक और पुराना वीडियो भी घूम रहा है जिसमें विराट ड्रेसिंग रूम में गंभीर को देखकर भी अनदेखा करते हुए निकल जाते हैं.

यहां पर देखें वीडियो-

वनडे टीम के ड्रेसिंग रूम में तनाव?

खबरें हैं कि टी-20 और टेस्ट टीम का माहौल तो ठीक है लेकिन वनडे टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ गड़बड़ चल रही है. गौतम गंभीर का रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ पहले जैसा तालमेल नहीं रह गया है. 

दोनों सीनियर खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने सीरीज जीती, रांची में विराट ने शतक ठोका फिर भी कोच और खिलाड़ियों के बीच दूरियां बढ़ती दिख रही हैं. सूत्रों की मानें तो आने वाले दूसरे और तीसरे वनडे में रोहित और विराट के भविष्य को लेकर अहम मीटिंग हो सकती है.

Topics