रांची: भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का शानदार आगाज किया है. रांची के मैदान पर खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 17 रन से जीत हासिल की. इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं.
इनमें कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस जैसे नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई क्या है और दोनों के बीच क्या कुछ गड़बड़ चल रही है?
30 नवंबर को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हुआ. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 349 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर को बचाने के लिए साउथ अफ्रीका को 350 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन वे 332 रन पर सिमट गए.
भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल कर दिखाया. विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 135 रनों की तूफानी पारी खेली, जो उनका वनडे क्रिकेट में 52वां शतक था. रोहित शर्मा ने 57 रनों का योगदान दिया, जो वनडे में उनका लगातार तीसरा अर्धशतक था. केएल राहुल ने 60 और रविंद्र जडेजा ने 32 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं.
मैच खत्म होने के बाद असली हलचल ड्रेसिंग रूम से शुरू हुई. सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की कुछ फोटोज तेजी से शेयर हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों नजर आ रहे हैं, जैसे किसी मुद्दे पर गंभीर चर्चा हो रही हो.
रोहित का चेहरा गंभीर और गौतम कुछ इशारे करते दिख रहे हैं. फैंस को लग रहा है कि दोनों के बीच अनबन चल रही है या फिर तीखी बहस हुई है. हालांकि, हम इसकी कोई भी पुष्टि नहीं कर रहे हैं क्योंकि सिर्फ तस्वीरों से ये अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि दोनों के बीच क्या बीतचीत हुई होगी.
Gautam Gambhir after realising he’s nothing without Rohit Sharma.😂🔥 pic.twitter.com/3QEJnFH0BS
— Rohan💫 (@rohann__45) November 30, 2025
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने सिर्फ 11 रनों पर अपने पहले तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारियां बनाकर स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया.
मैथ्यू ब्रिट्ज्के ने 72 रन, मार्को जानसेन ने 70 रन और कॉर्बिन बोश ने 67 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव चमके, जिन्होंने 10 ओवरों में 68 रन देकर 4 विकेट झटके. हर्षित राणा को 3 और अर्शदीप सिंह को 2 सफलताएं मिलीं. इस तरह भारत ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की.