नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेला गया पहला वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजों की मदद से मैच 17 रनों से जीत लिया.
टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली. दोनों ने मिलकर 136 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया. अब इसी मैच को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा, "नहीं, बिल्कुल नहीं. अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा आउट हो जाते हैं तो आप मैच हार जाओगे. इतने रन नहीं बनेंगे. सबसे पहले तो 300-350 रन नहीं बने तो यह दक्षिण अफ्रीकी टीम आपको हरा देगी."
कैफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "जीत का सीधा कनेक्शन रोहित शर्मा और विराट कोहली से है. आप युवाओं की बात कर रहे हो, युवा लाओ और वो दो सौ भी नहीं बनाएंगे. आखिर में कोहली-रोहित ही बचाने आए."
कैफ ने यह भी कहा कि "विराट कोहली 37 साल के और रोहित शर्मा 38 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी भी टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है. रांची में विराट ने शानदार शतक जड़ा और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए, जबकि रोहित ने भी तेज तर्रार पारी खेली."
पूर्व क्रिकेटर ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई साझेदारी की भी याद दिलाई और कहा, "वही काम इन्होंने रांची में भी किया. हमारा पुराना सोना अभी भी चमक रहा है. अगर ये दोनों नहीं चलते तो दक्षिण अफ्रीका बहुत आसानी से मैच जीत जाता."
कैफ का यह बयान इसलिए भी सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका देने की बात हो रही है. टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे टीम में भी कई नए चेहरे हैं लेकिन रांची में जब विकेट जल्दी गिरा तो फिर वही पुराने योद्धा मैदान में उतरे और टीम को संकट से निकाला.