नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे अभी भी भारतीय टीम की रीढ़ हैं. दोनों ने मिलकर 136 रनों की शानदार साझेदारी की.
इन दोनों की बल्लेबाजी की वजह से भारत ने 349 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया और मैच 17 रनों से जीत लिया. अब इस शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बड़ा बयान दिया है.
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कृष्णमाचारी श्रीकांत ने कहा, "विराट कोहली और रोहित शर्मा बिल्कुल अलग लेवल पर खेल रहे हैं. इन दोनों के बिना 2027 वर्ल्ड कप का कोई प्लान काम नहीं करेगा. एक छोर पर रोहित हों, दूसरे छोर पर विराट – बस यही चाहिए. इनकी जगह पर कोई सवाल ही नहीं उठना चाहिए."
श्रीकांत ने आगे कहा कि "रांची में जो हुआ, वही इन दोनों की ताकत है. पावरप्ले में ही 80 रन ठोक दिए और 21.2 ओवर में 161 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. 2013 से ये दोनों साथ मिलकर विपक्षी टीमों को खत्म करते आए हैं."
पूर्व सेलेक्टर ने आगे कहा, "अगर रोहित और विराट 20 ओवर तक बल्लेबाजी कर लें, तो सामने वाली टीम लगभग हार मान लेती है. आज भी यही हुआ. दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की कोशिश की लेकिन रो-को की पार्टनरशिप ने उन्हें खत्म कर दिया."
38 साल के रोहित और 37 साल के विराट अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. फिर भी उनकी फिटनेस और भूख देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये थक गए हैं. श्रीकांत ने इस बात को खास तौर पर सराहा.
उन्होंने कहा, "ये सिर्फ रन नहीं बना रहे, बहुत मेहनत कर रहे हैं. एक ही फॉर्मेट खेलते हुए भी इनका जज्बा और फिटनेस कमाल का है. मेरे लिए तो 2027 वर्ल्ड कप के लिए नंबर-1 और नंबर-3 की सीट पूरी तरह पक्की है. इनके बिना हम वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते."
रो-को की जोड़ी अब 3 दिसंबर को ग्वालियर में दूसरे वनडे में फिर मैदान पर उतरेगी. सीरीज में भारत 1-0 से आगे है और फैंस को उम्मीद है कि ये दोनों फिर बड़ा धमाका करेंगे.