menu-icon
India Daily

वर्ल्ड कप 2027 के लिए रोहित-विराट ने जगह कर ली पक्की! टीम इंडिया के कोच ने दी बड़ी जानकारी

रोहित शर्मा और विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर अभी भी बहस जारी है. इस बीच भारत के कोच ने इन दोनों के खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: BCCI (X)

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर 2027 वर्ल्ड के लिए बहस अभी भी जारी है. इस बात की चर्चा जोरों पर है कि वे दोनों वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं.

इस पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका मानना है कि रोहित और विराट इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके भविष्य को लेकर बात करना बेकार है.

विराट कोहली ने रांची में लगाया शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक (52वां वनडे शतक) जड़कर सबको याद दिला दिया कि वे अभी भी दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. 

सितांशु कोटक ने दिया बड़ा बयान

कोटक ने कहा, "विराट का यह शतक बेहद खास था. उन्होंने जिम्मेदारी ली और शानदार बल्लेबाजी की. उनकी पीठ की समस्या भी पूरी तरह ठीक है." रोहित शर्मा ने भी  शानदार पार्टनरशिप की. दोनों के बीच हुई साझेदारी ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 

कोच कोटक ने आगे कहा, "रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में हों तो बहुत बड़ा फर्क पड़ता है. दोनों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की."

2027 वर्ल्ड कप को लेकर कोई चिंता नहीं

मैच के बाद जब कोच से पूछा गया कि क्या 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित-विराट के भविष्य पर विचार हो रहा है, तो कोटक ने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, "ऐसा सोचने की कोई जरूरत ही नहीं है. दोनों अभी इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं कि उनके भविष्य पर बात करना बेकार है."

कोटक ने आगे कहा, "हम अभी सिर्फ मौजूदा फॉर्म पर फोकस कर रहे हैं. जब खिलाड़ी इतने शानदार परफॉर्म कर रहे हों तो दूर की बातें सोचने का कोई मतलब नहीं."

अनुभव ही टीम की ताकत

भारतीय टीम में इस समय रोहित, विराट और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. रांची मैच में भी इन्होंने दिखाया कि अनुभव का कोई मुकाबला नहीं. कोटक का मानना है कि इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है और टीम को मजबूती मिलती है.

Topics