menu-icon
India Daily

रांची में सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पैर छूने पहुंच गया शख्स, तस्वीर में देखें कौन था 'जबरा फैन'

विराट कोहली ने रांची वनडे में अपना 52वां ODI शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक छह शतकों का नया रिकॉर्ड बनाया. जश्न के दौरान एक फैन सुरक्षा तोड़कर मैदान में घुस आया और कोहली के पैर छू लिए, जिससे सिक्योरिटी पर सवाल खड़े हुए.

Kanhaiya Kumar Jha
रांची में सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट कोहली के पैर छूने पहुंच गया शख्स, तस्वीर में देखें कौन था 'जबरा फैन'
Courtesy: JioHotstar

रांची: झारखंड के रांची स्थित JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए सीरीज के पहले वनडे में विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 52वां वनडे शतक जड़ा और इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. लेकिन उनके इस सुनहरे पल के दौरान एक अनहोनी घटना भी घट गई, जिसने सुरक्षा तैयारियों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया.

कोहली का शतक और नया रिकॉर्ड

विराट कोहली ने जैसे ही मार्को जेनसन की गेंद को थर्ड-मैन की दिशा में खेलकर रन पूरा किया, पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा. हेलमेट उतारकर जश्न मनाते हुए उन्होंने अपनी गर्दन में पहनी चेन को चूमा, जो उनके हर शतक का पहचान चिन्ह बन गया है. इस पारी के साथ कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब अपने छह शतक पूरे कर लिए हैं. वह सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर (दोनों के 5-5 शतक) को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच गए.

फैन ने तोड़ी सुरक्षा, कोहली के पैर छुए

भीड़ की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि स्टैंड्स से एक फैन अचानक ग्राउंड में घुस आया. वह तेजी से दौड़ते हुए कोहली के पास पहुंचा और उनके पैरों पर झुक गया. यह दृश्य अचानक और अप्रत्याशित था, जिसने न सिर्फ ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों को चौंका दिया बल्कि पूरे मैदान को कुछ क्षणों के लिए स्तब्ध कर दिया.

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का रिएक्शन भी कैमरे में कैद हुआ और दोनों कुछ पल के लिए सेलिब्रेशन रोककर घटना की ओर आश्चर्य से देखते रह गए. सिक्योरिटी ने तत्परता दिखाते हुए फैन को तुरंत मैदान से बाहर निकाला, लेकिन इतना साफ था कि सुरक्षा घेरे को चीरकर किसी दर्शक का मैदान में पहुंच जाना गंभीर चूक है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद कोहली की दमदार वापसी

कोहली ने यह शतक ऐसे समय पर लगाया है जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी लय नए सिरे से संवार रहे हैं. लगभग चार महीने ऑस्ट्रेलिया में बिताने के बाद उनकी वापसी कुछ चुनौतीपूर्ण रही थी. सीरीज के पहले दो मैचों में वह लगातार शून्य पर आउट हुए, जिससे उनके फॉर्म पर सवाल उठने लगे थे. लेकिन सिडनी में तीसरे मैच में उन्होंने 70+ की नाबाद पारी खेलकर लय हासिल की और रांची में उसे और मजबूत किया.

रोहित शर्मा (57) के साथ उनकी 100 रन की साझेदारी भारत की पारी की रीढ़ बनी. कोहली की शांति, टाइमिंग और रनिंग, सबने मिलकर उनकी क्लास को फिर साबित किया.