menu-icon
India Daily

'दूसरी जर्सी में अजीब लगोगे यार!', आंद्रे रसेल के IPL से संन्यास लेने पर शाहरुख खान हो गए इमोशनल

वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने IPL से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 30 नवंबर 2025 को ये खबर आई, जब IPL 2026 की मिनी ऑक्शन से ठीक पहले KKR ने उन्हें रिलीज किया था. लेकिन चिंता मत करो, रसेल KKR को अलविदा नहीं कह रहे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
SRK On Andre Russell
Courtesy: X

क्रिकेट जगत में आज एक बड़ा धमाका हो गया. वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने IPL से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. 30 नवंबर 2025 को ये खबर आई, जब IPL 2026 की मिनी ऑक्शन से ठीक पहले KKR ने उन्हें रिलीज किया था. लेकिन चिंता मत करो, रसेल KKR को अलविदा नहीं कह रहे. वो अब फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ में 'पावर कोच' बनकर जॉइन कर रहे हैं और इस मौके पर KKR के मालिक शाहरुख खान ने इमोशनल मैसेज देकर फैंस का दिल जीत लिया.

आंद्रे रसेल के IPL से संन्यास लेने पर शाहरुख खान हो गए इमोशनल

रसेल का IPL सफर कमाल का रहा है. 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) से डेब्यू किया, लेकिन 2014 से KKR का चेहरा बन गए. 140 मैचों में उन्होंने 2651 रन ठोके, स्ट्राइक रेट 174 से ऊपर. 12 फिफ्टीज के साथ-साथ 123 विकेट भी झटके. 2014 और 2024 में KKR के दो टाइटल्स में उनकी तूफानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने कमाल किया. दो बार IPL MVP भी बने – 2015 और 2019 में.

इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके रसेल ने कहा- 'मैं पीक पर रिटायर होना चाहता था. दूसरी टीम की जर्सी पहनने का ख्याल ही बेचैन कर देता था. KKR के साथ नई शुरुआत करूंगा, जहां मैं अपनी पावर हिटिंग और एनर्जी को युवाओं को सिखा सकूंगा.'

'शानदार यादों के लिए शुक्रिया'

शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर रसेल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- 'शानदार यादों के लिए शुक्रिया, आंद्रे. हमारे योद्धा! KKR में तुम्हारा योगदान अमर है. अब एक नया चैप्टर शुरू – पावर कोच के रूप में. हमारी पर्पल एंड गोल्ड जर्सी वाले लड़कों को ताकत और ज्ञान दो. हां और कोई दूसरी जर्सी तुम पर अजीब लगेगी मेरे दोस्त... मसल रसेल फॉर लाइफ! पूरी टीम और क्रिकेट लवर्स की तरफ से लव यू!'

SRK का ये मैसेज वायरल हो गया. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं – 'रसेल हमेशा KKR का हीरो रहेगा!', 'शाहरुख का इमोशनल टच कमाल है','पावर कोच रसेल? IPL 2026 में धमाल मचेगा!' रसेल ने भी जवाब दिया, 'SRK सर, आपकी वजह से ये फैसला आसान हुआ. KKR फैमिली में रहना ही बेस्ट है.' ये संन्यास IPL के इतिहास में एक दौर का अंत है. रसेल जैसे पावर-पैकर की कमी तो खलेगी, लेकिन कोचिंग में वो नई पीढ़ी को ताकत देंगे. फैंस को अब इंतजार है IPL 2026 का जहां रसेल बेंच से धमाल मचाएंगे.