रांची: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने रांची में शतक लगाया है और इसी के साथ सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.
विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही किसी एक फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे और अब कोहली के वनडे में 52 शतक हो गए हैं.
रांची में खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली है. उन्होंने अपने वनडे करियर की 52वीं सेंचुरी जड़ी और इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है.
कोहली ने इस मुकाबले में 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने एक फॉर्मेट 52 शतक लगाने का कारनामा किया है. इससे पहले सचिन के नाम पर टेस्ट में 51 शतक दर्ज था.
विराट कोहली ने रांची के मैदान पर वनडे क्रिकेट में तीसरा शतक लगाया है. उन्होंने 5 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है. इसके अलावा वड़ोदरा में खेलते हुए तेंदुलकर ने 3 शतक लगाए थे.
तो वहीं विशाखापट्टनम और पुणे में भी विराट कोहली के नाम पर सबसे अधिक 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट कोहली ने सेंचुरी पूरी होने से पहले 5 छक्के ड़ दिए थे और शुरु से ही आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी थी.
A leap of joy ❤️💯
— BCCI (@BCCI) November 30, 2025
A thoroughly entertaining innings from Virat Kohli 🍿
Updates ▶️ https://t.co/MdXtGgRkPo#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/llLByyGHe5
विराट ने रोहित शर्मा के साथ कमाल की साझेदारी की. यशस्वी जायसवाल के रूप में टीम इंडिया को जल्दी ही पहला झटका लगा था. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की धुलाई शुरु की और बड़े-बड़े शॉट्स खेले.
दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और रोहित शर्मा 57 रन बनाकर ऑउट हो गए. हालांकि, कोहली का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. इसी के साथ कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 83 शतक हो गए हैं और वे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.