menu-icon
India Daily

IND vs SA: विराट कोहली ने शतक लगाकर वनडे में रच दिया इतिहास, तोड़ दिया क्रिकेट के भगवान का महारिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली ने वनडे करियर का 52वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

Virat Kohli
Courtesy: BCCI (X)

रांची: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने रांची में शतक लगाया है और इसी के साथ सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है.

विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही किसी एक फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे और अब कोहली के वनडे में 52 शतक हो गए हैं.

विराट कोहली ने खेली शतकीय पारी

रांची में खेले जा रहे इस मुकाबले में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली है. उन्होंने अपने वनडे करियर की 52वीं सेंचुरी जड़ी और इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है.

कोहली ने इस मुकाबले में 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने एक फॉर्मेट 52 शतक लगाने का कारनामा किया है. इससे पहले सचिन के नाम पर टेस्ट में 51 शतक दर्ज था.

रांची में लगाया तीसरा शतक

विराट कोहली ने रांची के मैदान पर वनडे क्रिकेट में तीसरा शतक लगाया है. उन्होंने 5 पारियों में इस कारनामे को अंजाम दिया है. इसके अलावा वड़ोदरा में खेलते हुए तेंदुलकर ने 3 शतक लगाए थे. 

तो वहीं विशाखापट्टनम और पुणे में भी विराट कोहली के नाम पर सबसे अधिक 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट कोहली ने सेंचुरी पूरी होने से पहले 5 छक्के ड़ दिए थे और शुरु से ही आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी थी.

रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी

विराट ने रोहित शर्मा के साथ कमाल की साझेदारी की. यशस्वी जायसवाल के रूप में टीम इंडिया को जल्दी ही पहला झटका लगा था. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने अफ्रीकी गेंदबाजों की धुलाई शुरु की और बड़े-बड़े शॉट्स खेले.

दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई और रोहित शर्मा 57 रन बनाकर ऑउट हो गए. हालांकि, कोहली का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. इसी के साथ कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 83 शतक हो गए हैं और वे सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

Topics