रांची: जेएससीए स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने अफ्रीकी कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे. फैंस को उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया. गायकवाड़ ने बार्टमैन की गेंद पर पॉइंट की तरफ हवा में शॉट खेला. पहली नजर में तो ऐसा लगा कि गेंद ब्रेविस के हाथ से निकल जाएगी, लेकिन ब्रेविस ने हवा में छलांग लगाते हुए जोंटी रोड्स के स्टाइल में एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लिया. गायकवाड़ ने इस पारी में 14 गेंदों का सामना करते हुए 8 बनाए.
Brevis 🤯🤯#INDvsSA #Ruturaj #ViratKohli pic.twitter.com/4lqAalJgJm
— Moquim Akhter (@m_q____m) November 30, 2025Also Read
- IND vs SA: विराट कोहली ने शतक लगाकर वनडे में रच दिया इतिहास, तोड़ दिया क्रिकेट के भगवान का महारिकॉर्ड
- सदी का सबसे बड़ा कमबैक! क्या विराट कोहली संन्यास लेने के बाद टेस्ट क्रिकेट में फिर करेंगे वापसी, सामने आया बड़ा अपडेट
- IND Vs SA: रोहित शर्मा का महारिकॉर्ड बनाने के पीछे टोनी डी जोरजी का बड़ा हाथ! वीडियो में देखें कैस दिया 'जीवनदान'
ब्रेविस का यह अद्भुत कैच देखकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े विराट कोहली भी हैरान रह गए. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस मैच में भारतीय टीम 3 तेज गेंदबाज और 3 स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी है. टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली.
आपको बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने 51 गेंदों पर 57 रन बनाए, जबकि विराट कोहली के बल्ले से शानदार शतक निकला. दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और शाहिद अफरीदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
रोहित ने वनडे क्रिकेट में इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने इस मुकाबले में लगातार 3 छक्के लगाए और इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में 350 छक्के पूरे किए और फिर अफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया.
वहीं, विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही किसी एक फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए थे और अब कोहली के वनडे में 52 शतक हो गए हैं.
भारतीय टीम (प्लेइंग XI):
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका टीम (प्लेइंग XI):
रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.