Vidavatha Kavarappa: बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. इस साल पहली बार बीसीसीआई ने अपने लिस्ट में एक नए कॉन्ट्रैक्ट को शामिल किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट में फॉस्ट बालरों को शामिल किया गया है. जिसमें एक नाम ने सभी को चौकाया है. वो है विदवथ कवेरप्पा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा 30 खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में चार कैटेगरी बांटी गई है A+, A, B, C. चार खिलाड़ियों (रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा) को A+ श्रेणी में रखा गया है.
इन खिलाड़ियों को इस श्रेणी में रखा गया
A श्रेणी में (आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या) को रखा गया है. जबकि B श्रेणी में (सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल) स्थान मिला है. जबकि C (रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार) को रखा गया है.
विदवथ ने अभी तक नहीं खेला आईपीएल
इसके अलावा 5 गेंदबाजों को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इस लिस्ट में भारतीय टीम में खेलने वाले आकाश दीप और उमरान मलिक है. जबकि विजयकुमार विशाक, यश दयाल आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए नजर आ चुके हैं. वहीं विदवथ कवेरप्पा एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो अभी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. विदवथ कर्नाटक के लिए क्रिकेट खेलते हैं.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने साल 2022 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 80 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का विदवथ हिस्सा जरूर हैं लेकिन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.