Travis Head: 12 साल का सपना फिर से टूट गया है. वर्ल्ड कप की ट्रॉफी आते-आते रह गई. टीम इंडिया को रविवार को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ट्रेविस हेड ने 120 बॉल पर 137 रन की पारी खेली.
ट्रेविस हेड ने करोड़ों लोगों का दिल तोड़ दिया. जख्म देने के बाद उन्होंने मरहम लगाने की कोशिश की है. ट्रेविस हेड ने मैच विनिंग शतक ठोकने के बाद कहा, ‘इसकी उम्मीद कभी नहीं की थी. घर पर सोफे पर बैठने से कहीं बेहतर है. योगदान देकर वास्तव में खुशी हुई, मैंने जो पहली बीस गेंदें खेलीं, उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला. और हां, मैं इसे जारी रखने में सक्षम रहा. जिस तरह से मार्श आये और खेल को आगे बढ़ाया, उसने प्रेशर कम कर दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बहुत अच्छा फैसला था. मुझे लगा कि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया विकेट बेहतर होता गया.’
ट्रेविस हेड ने कहा कि आज रोहित शर्मा दुनिया के सबसे अनलकी आदमी हैं. वो कैच पकड़ना काफ़ी अच्छा रहा. कौन जानता है वो (रोहित) आउट नहीं होते तो शतक मार देते! वर्ल्ड कप फाइनल में शतक मारने वालों की लिस्ट का हिस्सा बन पाना बहुत स्पेशल है. आगे के कुछ दिन बहुत अच्छे होने वाले हैं.
वर्ल्ड के फाइनल में टॉस हारने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का टारगेट रखा. एक समय भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 47 रन के स्कोर पर 3 झटका दे दिया था, लेकिन ट्रेविस हेड बिल्कुल भी नहीं घबराए और मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया. ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया.