menu-icon
India Daily

'धोनी को मैं पसंद नहीं था, सिर्फ अपने फेवरेट प्लेयर्स को खिलाया', घरेलू क्रिकेट में 19 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर का बड़ा आरोप

MS Dhoni-Manoj Tiwary: भारत के पूर्व क्रिकेटर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है कि धोनी सिर्फ पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका देते थे. धोनी को जो खिलाड़ी पसंद नहीं होते थे, उसे वे टीम में मौका नहीं देते थे.

MS Dhoni
Courtesy: Social Media

MS Dhoni-Manoj Tiwary: भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी की तारीफ पूरी दुनिया करती हुई दिखाई देती है. हालांकि, कुछ प्लेयर्स ऐसे में हैं, जो धोनी पर उनका करियर खत्म करने का आरोप लगाते रहे हैं. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी का नाम शामिल है. तिवारी ने धोनी पर बड़ा आरोप लगाया है और उनका कहना है कि माही उन्हें पसंद नहीं करते थे.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने इंटरनेशनल करियर की मुश्किलों का जिक्र करते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. बता दें कि तिवारी ने घरेलू क्रिकेट में 19 हजार से अधिक रन बनाए, जिसमें 36 शतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 में भी अच्छा प्रदर्शन किया.

मनोज तिवारी ने एमएस धोनी पर उठाए सवाल

मनोज तिवारी ने अपने करियर में कई मौकों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे में तिवारी ने शानदार शतक जड़ा और भारत को 4-1 से सीरीज जीतने में मदद की. इसके बाद 2012 में श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में उनकी चार विकेट की शानदार गेंदबाजी ने भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई. 

तिवारी ने क्रिकट्रैक्टर से बात करते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ. शायद धोनी को मैं पसंद नहीं था. कुछ खास खिलाड़ियों को उन्होंने पूरा समर्थन दिया, लेकिन मुझे वैसा मौका नहीं मिला.” तिवारी का मानना है कि अगर उन्हें धोनी का साथ मिला होता, तो उनका करियर कुछ और ही होता.

मनोज तिवारी ने की धोनी की तारीफ

मनोज तिवारी ने कहा, “हर कोई धोनी को पसंद करता है. उनकी कप्तानी और लीडरशिप ने कई बार भारत को गौरव दिलाया. लेकिन मेरे मामले में कुछ अलग था. मुझे लगता है कि वह कुछ खास खिलाड़ियों को ज्यादा पसंद करते थे और उन्हें पूरा समर्थन देते थे. यह सवाल सिर्फ धोनी ही जवाब दे सकते हैं कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ.”

धोनी से सवाल पूछना चाहते हैं तिवारी

तिवारी ने बताया कि उन्हें आज तक यह समझ नहीं आया कि उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें लगातार मौके क्यों नहीं मिले. उन्होंने कहा, “मैंने कभी धोनी, कोच डंकन फ्लेचर या सेलेक्टर्स से यह सवाल नहीं पूछा कि मुझे मौके क्यों नहीं मिले. लेकिन अगर कभी धोनी से मुलाकात हुई, तो मैं जरूर पूछूंगा कि मेरे शतक के बाद भी मुझे मौका क्यों नहीं दिया गया.”