menu-icon
India Daily

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को वनडे से भी बाहर करने का बना लिया है पूरा प्लान! पूर्व क्रिकेटर ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Rohit Sharma: रोहित शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. ऐसे में भारत के पूर्व खिलाड़ी ने हेड कोच गौतम गंभीर के लेकर सवाल खड़े किए हैं और रोहित शर्मा को बाहर करने का आरोप लगाया है.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों नए हेड कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में टीम में खिलाड़ियों की फिटनेस जांचने के लिए 'ब्रोन्को टेस्ट' शुरू किया गया है. लेकिन अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उनके मुताबिक, यह टेस्ट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से बाहर करने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. 

ब्रोन्को टेस्ट एक फिटनेस टेस्ट है, जो आमतौर पर रग्बी और फुटबॉल जैसे खेलों में इस्तेमाल होता है. यह टेस्ट खिलाड़ी की सहनशक्ति और रिकवरी क्षमता को परखता है. इसमें खिलाड़ियों को 20 मीटर, 40 मीटर और 60 मीटर की पांच शटल रन बिना रुके पूरी करनी होती हैं. कुल मिलाकर 1,200 मीटर की दूरी को तय करने का समय रिकॉर्ड किया जाता है. 

मनोज तिवारी का सनसनीखेज दावा

क्रिकट्रैकर के साथ बातचीत में तिवारी ने कहा, "मुझे लगता है कि विराट कोहली को 2027 विश्व कप की योजनाओं से बाहर करना मुश्किल होगा लेकिन रोहित शर्मा के लिए ऐसा नहीं लगता. मुझे शक है कि यह ब्रोन्को टेस्ट रोहित जैसे खिलाड़ियों के लिए लाया गया है, जिन्हें भविष्य में टीम में नहीं रखना चाहते." 

रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर

रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं. वह वर्तमान में भारतीय वनडे टीम के कप्तान हैं. चर्चा थी कि रोहित 2027 वनडे विश्व कप तक खेल सकते हैं लेकिन हाल की कुछ खबरों में कहा गया है कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं.

ब्रोन्को टेस्ट का समय क्यों उठा रहा सवाल?

मनोज तिवारी ने ब्रॉन्को टेस्ट के समय पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा, "यह टेस्ट अब क्यों लाया गया? जब गौतम गंभीर ने कोच का पद संभाला था, तब यह क्यों नहीं शुरू किया गया? इस टेस्ट का विचार किसका था और इसे लागू करने वाला कौन है?" तिवारी का मानना है कि रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी के लिए इस कठिन टेस्ट को पास करना आसान नहीं होगा.