menu-icon
India Daily

Women’s T20 World Cup: IND vs PAK मैच के लिए अंपायर्स का ऐलान, जानें किसे मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Women’s T20 World Cup: 6 अक्टूबर का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खास है. इस दिन दुबई में भारतीय महिला क्रिकेट और पाकिस्तान के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
IND W vs PAK W Match,
Courtesy: Twitter

Women’s T20 World Cup: 3 अक्टूबर से यूएई में शुरू होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2024 का मंच तैयार है. टीम इंडिया को अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. फिर 6 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच होना है. दुबई में होने वाले इस महामुकाबले लिए शुक्रवार को अंपायर का ऐलान भी हो गया. ऑस्ट्रेलिया की एलोइस शेरिडन और दक्षिण अफ्रीका की लॉरेन एजेनबैग मैदानी अंपायर होंगे. इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच मैच में कौन होगा अंपायर

13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच में रेडफर्न और कॉटन मैदान पर अंपायरिंग करेंगी, जबकि विलियम्स तीसरे अंपायर की भूमिका में होंगी.



10 अंपायर और 3 रेफरी

आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने शुक्रवार को 3 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए मैच अधिकारियों की सूची जारी की, इस टूर्नामेंट में सभी मैच अधिकारी महिलाएं हैं, जिनमें 3 रेफरी और 10 अंपायर शामिल हैं. भारत की ओर से जीएस लक्ष्मी मैच रेफरी होंगी, जबकि वृंदा राठी अंपायर के रूप में नजर आएंगी.

यूएई में क्यों हो रहा टूर्नामेंट?

महिला टी20 विश्व कप 2024 में सेमीफाइनल और फाइनल के अंपायरों की घोषणा बाद में की जाएगी. T20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां की राजनीतिक स्थिति के कारण इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि मेजबान बांग्लादेश ही है.