R Ashwin: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में सीरीज का दूसरा टेस्ट चल रहा है. आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है. पहले दिन भारत के लिए 1 विकेट लेने वाले आर अश्विन आज इतिहास रच सकते हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं. अश्विन के निशाने पर ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न का 18 साल पुराना रिकॉर्ड है, जिसे वो कानपुर टेस्ट में तोड़ सकते हैं.
दरअसल, आर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने के मामले में शेन वॉर्न को पछाड़ देंगे. वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 37 बार 5 विकेट हॉल किया था. वहीं आर अश्विन अब तक भारत के लिए 101 टेस्ट मैचों में 37 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. अब अगर अश्विन आज पहली पारी में 4 और विकेट लेते हैं, तो वह शेन वॉर्न का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इसके साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 38 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
शेन वॉर्न ने 18 साल पहले किया था यह कमाल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने करियर का 37वां 5 विकेट हॉल लिया था. उन्होंने उस मैच की पहली पारी में 17.2 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे.
Pad first, finger raised ☝
— JioCinema (@JioCinema) September 27, 2024
Number 3 for #TeamIndia, courtesy R.Ashwin 🌪️#INDvBAN #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/LqkXW7HUmX
दुनिया में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट)
550 टेस्ट विकेट के करीब अश्विन
आर अश्विन भारत के लिए अब तक 101 टेस्ट मैचों में 523 विकेट ले चुके हैं. यदि वह 27 और विकेट लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट का जादुई आंकड़ा छू लेंगे. ऐसा करने वाले वो भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.