India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के आखिर यानी नवंबर में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज होना है. इससे पहले कंगारू टीम के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल हो गए हैं. उनका भारत के खिलाफ 5 मैचों की इस सीरीज में खेलना संदिग्ध हो गया है. ग्रीन पीठ की चोट के कारण शुक्रवार को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे से बाहर हो गए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. यह सीरीज 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक खेली जाएगी. पांचों टेस्ट मैच पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में होंगे. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं. इसलिए इस बार लड़ाई रोमांचक होने की उम्मीद है.
JUST IN: Cameron Green faces a race to be fit for the Border-Gavaskar Trophy after suffering a back injury on Australia's tour of England 🤕 pic.twitter.com/F3bXcMGMRf
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 27, 2024
वापसी कब होगी?
25 वर्षीय कैमरन ग्रीन ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं. उन्हें पीठ में समस्या है. स्कैन से पता चला है कि पीठ में चोट है. अब ऑस्ट्रेलिया में आगे की जांच के बाद उनकी वापसी पर फैसला होगा. माना जा रहा है कि ग्रीन भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शायद ही खेल पाएं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):