menu-icon
India Daily
share--v1

T20 WC 2024: संजू या फिर पंत, बतौर विकेटकीपर कौन मारेगा बाजी? जानें किसका पलड़ा है भारी

T20 WC 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. जानिए टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह कौन लेगा?  

auth-image
Bhoopendra Rai
Sanju Samson Or Rishabh Pant

T20 WC 2024: आईपीएल 2024 के ठीक बाद 5 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. टीम इंडिया का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है. भारतीय टीम के हेड कोच कोच राहुल द्रविड़ पहले ही साफ कर चुके हैं कि आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही एक मजबूत टीम चुनी जाएगी. चीन के चयन को लेकर सेलेक्टर्स इस बात से परेशान हैं आखिर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसे जगह दी जाएगी, क्योंकि इसके लिए एक नहीं बल्कि पूरे 7 दावेदार हैं.

सबसे ज्यादा चर्चा ऋषभ पंत और संजू सैमसन की है. माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों में से कोई एक विकेटकीपर है, जो प्लेइंग 11 का हिस्सा बनेगा. ऐसे में जान लेना बेहद जरूरी कि आखिर किस खिलाड़ी की लॉटरी लगेगी और किसका पत्ता कटेगा. ऋषभ पंत करीब 2 साल के बाद मैदान पर उतरे हैं. वहीं संजू लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं.

IPL 2024 में संजू सैमसन का प्रदर्शन

संजू सैमसन इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने 7 मैचों में 46.00 की औसत और 187 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 26 चौके और 20 छक्के भी निकले हैं. संजू क्रीज पर आते ही तेजी से रन बनाते हैं और टीम को मुश्किल से निकालते हैं.

  • पहला मैच- 82* रन
  • दूसरा मैच- 15 रन
  • तीसरा मैच- 12 रन
  • चौथा मैच- 69 रन
  • पांचवा मैच- 68* रन
  • छठवां मैच- 18 रन
  • सातवां मैच- 12 रन
  • कुल रन-  276 रन

IPL 2024 में ऋषभ पंत का का प्रदर्शन

ऋषभ पंत इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 15 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं हैं. 6 मैचों में उन्होंने 34.45 की औसत और 148.55 के स्ट्राइक रेट से 194 रन बनाए हैं. उनका हाई स्कोर 55 रन है. पंत के बल्ले से 16 चौके 11 छक्के निकले. हैं. इस सीजन वे 2 अर्धशतक जमा पाए हैं.

  • पहला मैच-18 रन
  • दूसरा मैच- 28 रन
  • तीसरा मैच- 51 रन
  • चौथा मैच- 55 रन
  • पांचवा मैच- 1 रन
  • छठवां मैच- 41 रन
  • कुल रन-  194


किसका पलड़ा है भारी?

आंकड़े तो संजू सैमसन के पक्ष में हैं. वहीं इंटरनेशनल टी20 मैचों के अनुभव में पंत आगे हैं. साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले संजू सैमसन को टी20 इंटरनेशनल में कम मौके मिले. वे टीम से अंदर-बाहर होते हैं. 25 मैचों में उनके नाम 237 रन हैं. वहीं पंत ने भारत के लिए 66 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिनमें उन्होंने 22.45 की एवरेज और 126 के स्ट्राइक रेट से 987 रन किए हैं. इन दोनों के पास ही 5वें नंबर पर खेलने की जबरदस्त क्षमता है. संजू-पंत दोनों ही पावर हिटिंग के लिए पहचाने जाते हैं. अगर मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टी20 विश्व कप में चयन किया गया तो संजू सैमसन की लॉटरी लगना तय है.

विकेटकीपर की जगह के लिए यह खिलाड़ी भी दावेदार

  1. केएल राहुल
  2. दिनेश कार्तिक
  3. ईशान किशन
  4. ध्रुव जुरेल
  5. जीतेश शर्मा