IPL 2024: टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया से शिवम दुबे की छुट्टी हो सकती है? ये सवाल इसलिए क्योंकि शिवम दुबे का फॉर्म खराब हो गया है. आईपीएल 2024 के पिछले 5 मैचों में शिवम का बल्ला खामोश रहा और उनके बल्ले से सिर्फ 46 रन ही निकले हैं, जबकि इस युवा ऑलराउंडर ने बल्ले तबाही मचाई थी, लेकिन टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद से ही शिवम का फॉर्म खराब हो गया है, जो उनके और टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है.
30 अप्रैल को टीम इंडिया का ऐलान हुआ था. इस दिन तक शिवम ने इस सीजन के 9 मैचों में 58.33 की लाजवाब औसत से 350 रन बना लिए थे. उनका स्ट्राइक रेट 172.4 का था. उस वक्त लगा था कि विश्व कप में शिवम का फॉर्म टीम इंडिया को फायदा देगी, लेकिन पिछले 5 मैचों में शिवम बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं, इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 21 रन रहा जो गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में आया था.
अहम मैच में फ्लॉप
शिवम दुबे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे अहम मैच में फ्लॉप रहे. उस मैच में टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए शिवम से ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन वो 15 गेंदों पर सिर्फ 7 रन ही बना सके. उनके इस निराशानजक प्रदर्शन से टीम को 27 रनों से हार मिली. आपको जानकर हैरानी होगा कि आखिरी 5 मैचों में उनका औसत 58.3 से 36 पर आ गया है.
25 मई तक टीम में बदलाव संभव
1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. नियम के अनुसार, सभी देश 25 मई तक अपने स्क्वाड में आखिरी बदलाव कर सकते हैं. ऐसे में शिवम दुबे का घटिया प्रदर्शन उनकी छुट्टी करा सकता है.
कौन करेगा रिप्लेस?
अगर मान लीजिए शिमव दुबे की छुट्टी हुई तो उनकी जगह रिंकू सिंह या फिर अभिषेक शर्मा की एंट्री हो सकती है. अभिषेक ने इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 मैचों में 467 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 209.42 रहा. वे 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस बल्लेबाज ने 41 छक्के और 35 चौके लगाए हैं. वो ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं. खास बात ये है कि अभिषेक बाएं हाथ से बढ़िया स्पिन बॉलिंग भी कर लेते हैं. इसलिए उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है.