टी-20 सीरीज के पहले मैच की पूर्वसंध्या पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मीडिया से खुलकर बात की. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्या ने स्पष्ट किया कि वह अपनी पहचान और बल्लेबाजी शैली नहीं बदलेंगे. उनके लिए टीम की सफलता व्यक्तिगत प्रदर्शन से कहीं ज्यादा अहम है. चौथे नंबर पर खेलने का निर्णय उन्होंने युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को मौका देने और टीम के संतुलन को बनाए रखने के लिए लिया है.
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम खेल में व्यक्तिगत फॉर्म की चिंता करना सही नहीं है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर वह टेबल टेनिस या टेनिस जैसे व्यक्तिगत खेल खेलते तो फॉर्म की चिंता करते. लेकिन क्रिकेट टीम खेल है और उनकी पहली जिम्मेदारी टीम की जीत सुनिश्चित करना है. उनका मानना है कि टीम की सफलता में योगदान देना ही सबसे बड़ा सेटिस्फेक्शन है.
सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म चिंताजनक रहा है. उन्होंने पिछले 19 टी-20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया और कुल 218 रन ही बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 123 से अधिक रहा. इसके बावजूद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी शैली में कोई बदलाव नहीं किया. चौथे नंबर पर खेलकर उन्होंने टीम में संतुलन बनाए रखा और नए खिलाड़ियों को अवसर दिया.
टी-20 टीम में तिलक वर्मा को ज्यादा खेलने का अवसर देने के लिए सूर्यकुमार ने खुद को तीसरे नंबर से चौथे नंबर पर कर लिया. इससे टीम में संतुलन बना और युवा खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ खेल सकते हैं. कप्तान का यह कदम ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल बनाए रखने और टीम भावना बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है.
सूर्यकुमार यादव ने 2024 में भारत की टी-20 टीम की कप्तानी संभाली. उनके नेतृत्व में टीम का विनिंग प्रतिशत 72 से ऊपर पहुंच गया. कप्तानी में सफलता के बावजूद बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन पर सवाल उठते रहे, लेकिन उन्होंने टीम की जीत को व्यक्तिगत प्रदर्शन से ऊपर रखा. उनका यह रवैया टीम और समर्थकों के लिए प्रेरणादायक माना जा रहा है.
भारत के स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और हर्षित राणा शामिल हैं.
मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे, बेवन जैकब्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, जिमी नीशम, ईश सोढ़ी, जैक फाउल्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रैसवेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी और क्रिस्टियन क्लार्क से बना है.