menu-icon
India Daily

IND vs NZ: इंदौर में भारत के सीरीज हारने के बाद लगे 'गौतम गंभीर हाय-हाय' के नारे? जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच

न्यूजीलैंड के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस इंदौरा स्टेडियम में गंभीर हाय-हाय के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
IND vs NZ: इंदौर में भारत के सीरीज हारने के बाद लगे 'गौतम गंभीर हाय-हाय' के नारे? जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाल में 19 जनवरी को वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था. जिसमें भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 41 रनों से करारी शिकस्त मिली थी. भारत की इस हार के साथ ही भारतीय टीम को 37 सालों में पहली बार अपने ही घर पर कीवी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 

इस हार के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. जिसमें दावा किया गया कि भारतीय फैंस ने हेड कोच गौतम गंभीर के खिलाफ 'हाय-हाय' के नारे लगाए. अब सवाल यह उठता है कि क्या यह वीडियो सच है या सोशल मीडिया की शरारत? तो आइए जानते हैं इसकी पूरी सच्चाई.

वायरल वीडियो में क्या दिखाया गया?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो करीब 19 सेकेंड का है. इसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, नितीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी मैदान पर एक साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उनके पास ही हेड कोच गौतम गंभीर भी खड़े दिखाई दे रहे हैं.

इसी दौरान बैकग्राउंड में 'गौतम गंभीर हाय-हाय' के नारे का शोर सुनाई दिया. जिसे सुनकर सभी खिलाड़ी चकित रह गए.  वीडियो में विराट कोहली भी फैंस की ओर देखकर हैरान हो गए. इस वजह से कई लोगों को लगा कि यह घटना इंदौर स्टेडियम की है. अब फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या यह वीडियो असली है या फेक? 

क्या है वीडियो की सच्चाई?

असल में जो वीडियो वायरल रहा है वह पूरी तरह से फर्जी है. इसमें जो नारे सुनाई दे रहे हैं, वे भी इंदौर वनडे मैच का नहीं है. यह आवाज एक पुराने मैच की है, जिसे एडिट करके इस वीडियो में जोड़ दिया गया है.

दरअसल, नवंबर महीने में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को बड़ी हार मिली थी. उस मैच के दौरान नाराज फैंस ने गौतम गंभीर के खिलाफ ‘हाय-हाय’ के नारे लगाए थे. अब उसी पुराने ऑडियो की मदद से ये वीडियो बनाया जा रहा है, जबकि ऐसा है.

इंदौर वनडे मैच का पूरा हाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 50 ओवर  337 रन बनाए. इस दौरान डेरिल मिचेल ने 137 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 106 रन की बेहतरीन पारी खेली.

इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की पारी कुछ खास नहीं रही. टीम ने अपना विकेट एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह गंवाया. हालांकि चेजमास्टर विराट कोहली अकेले ही मैदान पर डटे रहे और उन्होंने अकेले ही भारत के लिए 124 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी ने कोहली का साथ देते हुए अर्धशतक बनाया. हालांकि कोहली के इस प्रदर्शन के बाद भी भारत  46 ओवर में 296 रन पर ऑलआउट हो गई और टीम को 41 रनों से हार का समाना करना पड़ा. 

Topics