नई दिल्ली: भारत दौरे पर आई न्यूजलैंड की टीम ने भारत के साथ खेले गए 3 एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला पहले ही 2-1 से अपने नाम कर ली है, जिसके बाद 21 जनवरी से दोनों टीमें T-20 फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी.अगले महीने से शुरू हो रहे T-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये श्रृंखला काफी अहम मानी जा रही है, जिससे दोनों ही टीमों को आगामी रणनीतियों को तय करने में मदद मिलेगी.वही 5 मैचों की T-20 श्रृंखला से पहले आज भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को लेकर कई अहम जानकारियां मीडिया के साथ साझा की.
मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा कि चोट की वजह से मिडिल आर्डर के शानदार बल्लेबाज तिलक वर्मा कुछ मैचों में नजर नहीं आएंगे.उनकी जगह ईशान किशन बैटिंग के लिए उतरेंगे.बता दें कि ईशान किशन की पहचान एक ओपनिंग बैट्समेन की रही है, ऐसे में तिलक वर्मा की जगह नंबर 3 पर खेलने के लिए जब वो उतरेंगे तो उन्हें खुद को साबित करना होगा.गौरतलब है कि किशन की लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है. ईशान किशन T20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं, ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी.
मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान सूर्या ने कहा कि ईशान नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि वह हमारी T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और उन्हें पहले टीम में चुना गया था, इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें मौका दें.भारतीय कप्तान ने कहा कि वह पिछले डेढ़ साल से भारत के लिए नहीं खेले हैं और इस बीच उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
उन्होंने आगे कहा कि चूंकि उन्हें वर्ल्ड T20 के लिए चुना गया है, इसलिए वह श्रेयस से पहले खेलने के हकदार हैं.अगर यह नंबर 4 या 5 पर बैटिंग स्लॉट का सवाल होता, तो यह बिल्कुल अलग बात होती.दुर्भाग्य से, तिलक नहीं हैं, इसलिए ईशान हमारा सबसे अच्छा ऑप्शन है.जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का कोई मौका मिलेगा, जहां उन्हें काफी सफलता मिली है, तो कप्तान ने संकेत दिया कि वह फ्लेक्सिबल रहना चाहेंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने भारत के लिए दोनों पोजीशन पर बल्लेबाजी की है.नंबर 4 पर मेरे आंकड़े थोड़े बेहतर हैं, हालांकि नंबर 3 पर भी अच्छे हैं.लेकिन हम इस मामले में फ्लेक्सिबल हैं.हम देखेंगे और अगर स्थिति ऐसी बनती है कि हमें एक राइट-हैंडर को भेजना पड़े (अगर राइट-हैंडर संजू सैमसन आउट हो जाते हैं), तो मैं जाऊंगा, नहीं तो तिलक (जो अब चोटिल हैं) नंबर तीन पर बहुत अच्छा कर रहे थे।
बता दें कि T-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2025 कुछ खास नहीं रहा. मिडिल आर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार के बल्ले से बीते साल एक भी फिफ्टी नहीं आई और कई बार वो गोल्डन डक का भी शिकार हुए. उन्होंने साल 2025 में 21 टी20 मैचों की 19 पारियों में महज 13.62 की औसत से केवल 218 रन बनाए.हालांकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में T-20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की जीत प्रतिशत 72 फीसदी रहा.
बीते साल अपने खराब बल्लेबाजी औसत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे रन नहीं बन रहे हैं.लेकिन मैं अपनी पहचान नहीं बदल सकता.मैंने वही करते रहने का फैसला किया है जो मैं पिछले तीन-चार सालों से कर रहा हूं, जिससे मुझे बहुत सफलता मिली है.अगर परफॉर्मेंस अच्छी होती है, तो मैं उसे स्वीकार करूंगा, अगर नहीं होती है, तो फिर से शुरुआत करनी होगी.मैं अभी भी नेट्स में उसी तरह बैटिंग कर रहा हूं जैसे हमेशा करता आया हूं.