नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार स्टीव स्मिथ हमेशा अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे हैं, लेकिन इन दिनों वे मैदान पर फील्डिंग से भी सबको चौंका रहे हैं. एशेज 2025-26 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले शेफील्ड शील्ड मैच में उन्होंने एक ऐसा कैच लपका जो देखते ही बनता है.
न्यू साउथ वेल्स की टीम के लिए विक्टोरिया के खिलाफ खेलते हुए स्मिथ ने पहले बल्ले से रन बटोरे और फिर अगले दिन फील्डिंग में कमाल कर दिखाया. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां फैंस इसे साल का सबसे बेहतरीन कैच बता रहे हैं.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस मुकाबले में घटना विक्टोरिया की दूसरी पारी की शुरुआत में हुई. विक्टोरिया के बल्लेबाज फर्गस ओ’नील नाथन लायन की ऑफ-स्पिन गेंद का सामना कर रहे थे.
ओ’नील ने ऑफ स्टंप के बाहर एक तेज शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जोश फिलिप की ओर गई. फिलिप के दस्तानों से गेंद फिसल गई और लग रहा था कि वह सीधे बाउंड्री की तरफ चली जाएगी.
हालांकि, पहली स्लिप पर खड़े स्मिथ ने अपनी तेज नजर और रिफ्लेक्स का जादू दिखाया. पहले तो उन्होंने गेंद की दिशा को गलत समझा, लेकिन पल भर में खुद को संभाला. बाएं हाथ को हवा में ऊंचा उछालते हुए उन्होंने एक हाथ से गेंद को लपक लिया.
यह दृश्य इतना तेज और सटीक था कि ओ’नील खुद हैरान होकर खड़े रह गए. स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे और कुछ पल के लिए सब स्तब्ध थे.
Steve Smith that is RIDICULOUS 🤯 #SheffieldShield pic.twitter.com/M87dUvNLCU
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 12, 2025
कमेंट्री कर रहे विशेषज्ञों ने इस कैच को देखते ही चिल्ला उठे. एक ने कहा, “वाह! क्या कमाल का कैच है, ये तो रिफ्लेक्स का चमत्कार है.” दूसरे ने मजाक में कहा, “स्मिथ तो सुपरहीरो लग रहे हैं, वे क्या नहीं कर सकते?”
यह विकेट लायन के खाते में गया, जो विक्टोरिया की पारी का पहला झटका था. इससे पहले मैच के पहले दिन लायन ने चार विकेट लेकर न्यू साउथ वेल्स को मजबूत बढ़त दिलाई थी.
35 साल के स्मिथ का यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए अच्छी खबर है. एशेज सीरीज से पहले उनकी फॉर्म बल्ले और फील्ड दोनों में शानदार है. शेफील्ड शील्ड में वे रन बना रहे हैं और फील्डिंग से भी योगदान दे रहे हैं.