menu-icon
India Daily

आईपीएल ऑक्शन पर आई बड़ी अपडेट, दिसंबर में इस दिन लगेगी खिलाड़ियों की बोली

यह लगातार तीसरा मौका होगा जब आईपीएल ऑक्शन विदेशी धरती पर होगा. इससे पहले 2024 का ऑक्शन दुबई में और 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा (सऊदी अरब) में हुआ था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IPL auction
Courtesy: photo-X

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारियां पूरे शबाब पर हैं. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की नीलामी को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस बार भी मिनी ऑक्शन भारत से बाहर, संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में आयोजित किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलामी 15 या 16 दिसंबर को हो सकती है, जिसमें दिसंबर का तीसरा हफ्ता सबसे संभावित है.

यह लगातार तीसरा मौका होगा जब आईपीएल ऑक्शन विदेशी धरती पर होगा. इससे पहले 2024 का ऑक्शन दुबई में और 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा (सऊदी अरब) में हुआ था. अबू धाबी को चुने जाने की मुख्य वजह विदेशी कोचिंग स्टाफ और ब्रॉडकास्ट टीम की सुविधा बताई जा रही है, क्योंकि दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज चल रही होगी और ज्यादातर विदेशी एक्सपर्ट्स वहीं व्यस्त रहेंगे.

15 नवंबर तक सौंपनी होगी लिस्ट

सभी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की अंतिम सूची बीसीसीआई को जमा करनी होगी. इस बार अनलिमिटेड रिटेंशन की छूट है, यानी टीमें जितने चाहें खिलाड़ी रख सकती हैं, बशर्ते पर्स बैलेंस और स्क्वॉड लिमिट (25 खिलाड़ी) का ध्यान रखें. प्रत्येक टीम के पास 151 करोड़ रुपये का पर्स होगा.

ट्रेड विंडो अभी खुली हुई है, जो दिसंबर की शुरुआत तक चलेगी. इसके बाद पोस्ट-ऑक्शन ट्रेड विंडो भी खुलेगी. चर्चाओं में संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से राजस्थान रॉयल्स (RR) में ट्रांसफर और रविंद्र जडेजा का उलटा रास्ता सबसे हॉट टॉपिक है.

क्या होगा खास इस मिनी ऑक्शन में?

यह मिनी ऑक्शन होगा, यानी मेगा ऑक्शन जैसा बड़ा उलट-फेर नहीं. टीमें अपनी कोर टीम को बनाए रखते हुए सिर्फ कमियों को पूरा करेंगी. राइट टू मैच (RTM) कार्ड का ऑप्शन भी उपलब्ध रहेगा. पर्स बढ़कर 151 करोड़ हो गया है, जो पिछले सीजन से ज्यादा है.

संभावित हाई-प्रोफाइल रिलीज
- हीनरिक क्लासेन (SRH से रिलीज की अफवाह)
- सैम करन, डेवोन कॉनवे (CSK)
- दीपक हुडा, विजय शंकर.