नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टीम में जगह बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दोनों को निर्देश दिया है.
बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि अगर ये दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिट और तैयार रहना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना पड़ेगा. दोनों ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है.
बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने रोहित और विराट को मैसेज दे दिया है कि दो फॉर्मेट से संन्यास के बाद मैच फिटनेस बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है. बोर्ड का मानना है कि लंबे ब्रेक के दौरान खिलाड़ी घरेलू मैचों से ही अपनी स्किल्स को तेज रख सकते हैं.
पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज में दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. रोहित ने एक शतक लगाया, जबकि विराट ने दो जीरो के बाद नाबाद 74 रन बनाए. लेकिन अब बोर्ड चाहता है कि अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बीच के गैप में वे घरेलू क्रिकेट में उतरें.
दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के बीच सिर्फ एक घरेलू वनडे टूर्नामेंट है, जो विजय हजारे ट्रॉफी है. इसका एक मैच 24 दिसंबर को हो सकता है. यह दोनों खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी का अच्छा मौका हो सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को बता दिया है कि वे विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे. वे मुंबई के शरद पवार इंडोर अकादमी में प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. ऐसे में समय मिलते ही रोहित विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं.
यहां तक कि 26 नवंबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी खेलने की इच्छा जता चुके हैं. हालांकि, विराट कोहली की उपलब्धता पर अभी कोई पक्की जानकारी नहीं है. विराट इन दिनों लंदन में रहते हैं.
चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर ने पहले ही कह दिया था कि खिलाड़ी जब फ्री हों, तो घरेलू क्रिकेट जरूर खेलें. उनका कहना है कि यही तरीका है खुद को मैच के लिए तैयार रखने का. अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल कितना भी व्यस्त हो, ब्रेक में घरेलू मैच खेलना चाहिए.