नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2025 में आईपीएल का खिताब जीतकर 17 साल की लंबी प्रतीक्षा को खत्म किया. इससे उनके फैंस को एक यादगार पल मिला. अब 2026 में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में घरेलू मैदान पर खेलना एक खास मौका होता लेकिन ऐसा लगता है कि फैंस इस खुशी से वंचित रह जाएंगे.
दरअसल, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु का कोई मैच होना मुश्किल दिखाई दे रहा है. बता दें कि चैंपियन बनने के बाद आरसीबी की परेड के दौरान भगदड़ मची थी, जिसकी वजह से इस स्टेडियम को बंद कर दिया गया था और उसके बाद से कोई भी इवेंट यहां पर नहीं हुआ है.
इस साल जून में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. इसके बाद स्टेडियम को किसी भी कार्यक्रम के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया. यही वजह है कि आईपीएल 2026 में यहां कोई मैच नहीं खेला जाएगा.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी अपने सारे 'होम' मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में पुणे में खेल सकती है. एमसीए के सेक्रेटरी कमलेश पई ने कहा, “यह प्रस्ताव चर्चा में है लेकिन पक्का नहीं हुआ."
उन्होंने आगे कहा, "कर्नाटक में भगदड़ की वजह से दिक्कत है. हमने अपना स्टेडियम ऑफर किया है. शुरुआती बातचीत हो रही है और कुछ तकनीकी मुद्दे सुलझाने बाकी हैं. अगर सब ठीक रहा तो पुणे मैच होस्ट करेगा.”
आईपीएल के 18 सीजन में पहली बार आरसीबी अपने सभी घरेलू मैच बेंगलुरु से बाहर खेलेगी. बाकी टीमें अपने पुराने मैदानों पर खेलेंगी. इससे पहले सिर्फ दो मौके आए जब आरसीबी बेंगलुरु में नहीं खेली, 2009 में पूरा टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में चला गया था और कोविड के समय 2020 से 2022 तक.
गौरतलब है कि 2016 और 2017 के दौरान पुणे सुपर जायंट्स ने आईपीएल में हिस्सा लिया था, जब चेन्नई और राजस्थान पर बैन लगा था. ऐसे में इस स्टेडियम में मुकाबले खेले गए थे, जो अधिकतर लो स्कोरिंग होते थे. ऐसे में देखना होगा कि अब यहां पर किस तरह की पिच मिलने वाली है.