IND vs SA, 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला गया, जहां पर भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए यह केपटाउन के मैदान पर हासिल की गई पहली जीत है तो वहीं पर भारतीय टीम ने इस जीत के साथ सीरीज को 1-1 से ड्रॉ भी कर दिया. भारतीय टीम के लिए पिछले 31 सालों के इतिहास में यह महज दूसरा ही मौका है जब वो साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रही है.
भारतीय टीम ने इससे पहले साल 2010-11 में खेली गई सीरीज में बराबरी हासिल की थी. वहीं केपटाउन के मैदान पर उसने इससे पहले 6 मैच खेले थे जिसमें उसे एक भी जीत हासिल नहीं हुई थी. भारतीय टीम ने इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट के सबसे छोटे मैच में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया जो कि महज 642 गेंद ही चला. भारतीय टीम की इस जीत से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने 1932 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज 656 गेंदों में जीत दर्ज की थी.
इसे भी पढ़ें: Emerging Cricketer of the Year 2023: जायसवाल-रचिन समेत इन 4 खिलाड़ियों में टक्कर, आप ऐसे कर सकते हैं वोट
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 92 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह अनोखा कारनामा अपने नाम किया है. इतना ही नहीं भारत पहली एशियन टीम भी बन गई है जिसने केपटाउन के मैदान पर जीत हासिल की है. सीरीज बराबर होने के साथ ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डीन एल्गर (201 रन) और जसप्रीत बुमराह (12 विकेट) को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इस मैच में कई और रिकॉर्ड भी बने हैं जिसकी लिस्ट पर आइये एक नजर डालते हैं-
सबसे कम समय में पूरा किया गया टेस्ट मैच (फेंकी गई गेंदों के अनुसार)
642 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
656 - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 1932
672 - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन, 1935
788 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1888
792 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888
इसे भी पढ़ें: Stumping Rule Change: ICC ने स्टंपिंग के नियम में किया बड़ा बदलाव, जानिए किसे मिलेगा फायदा
दक्षिण अफ्रीका में भारत की टेस्ट जीत
123 रन से - जोहान्सबर्ग, 2006
87 रन से - डरबन, 2010
63 रनों से - जोहान्सबर्ग, 2018
113 रन से - सेंचुरियन, 2021
7 विकेट से - केप टाउन, 2024
SENA देशों में भारत की सबसे बड़ी जीत का अंतर (विकेटों द्वारा)
10 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2009
8 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन, 1968
8 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1976
8 विकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2020
7 विकेट बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2007
7 विकेट बनाम दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024
भारत के खिलाफ सबसे कम मैच स्कोर (दोनों पारियां ऑलआउट)
193 - इंग्लैंड (अहमदाबाद, 2021)
212 - अफगानिस्तान (बेंगलुरु, 2018)
229 - न्यूजीलैंड (मुंबई डब्लूएस, 2021)
230 - इंग्लैंड (लीड्स, 1986)
231 - (दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन, 2024)