menu-icon
India Daily
share--v1

शाकिब अल हसन बांग्लादेश की PM शेख हसीना की पार्टी में हुए शामिल, 2024 में 3 सीटों से लड़ेंगे आम चुनाव

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की पार्टी की ओर कहा गया कि शाकिब अल हसन अपने दक्षिण-पश्चिमी गृह जिले मगुरा या राजधानी ढाका में किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

auth-image
Gyanendra Sharma
शाकिब अल हसन बांग्लादेश की PM शेख हसीना की पार्टी में हुए शामिल, 2024 में 3 सीटों से लड़ेंगे आम चुनाव

Shakib Al Hasan joins Politics: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन अब पॉलिटिक्स में हाथ आजमाएंगे. शाकिब ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बांग्लादेश आवामी लीग को ज्वाइन कर लिया है. आवामी लीग के संयुक्त महासचिव बहाउद्दीन नसीम ने AFP से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.

आवामी लीग के नसीम ने बताया कि अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव में नामांकन के लिए शनिवार को फॉर्म ले लिया है. नसीम ने शाकिब अल हसन का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा के वे एक सेलिब्रिटी हैं और देश के युवाओं के बीच उनकी काफी लोकप्रियता है.

बता दें कि शाकिब की उम्मीदवारी की पुष्टि प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता वाले सत्तारूढ़ पार्टी संसदीय बोर्ड द्वारा की जानी है. कहा जा रहा है कि शाकिब अल हसन एक साथ तीन सीटों से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

मगुरा या ढाका में किसी सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

नसीम ने कहा कि शाकिब अल हसन अपने दक्षिण-पश्चिमी गृह जिले मगुरा या राजधानी ढाका में किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि बांग्लादेश में क्रिकेटरों के लिए राजनीति की ओर रुख करना कोई नई बात नहीं है. पूर्व क्रिकेट कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 2018 में राजनीति में एंट्री की थी. 2018 में ही हुए चुनाव में उन्होंने जीत भी हासिल की थी.  

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से नाम लिया वापस

बता दें कि बांग्लादेश के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट-वनडे-टी-20) के रेग्यूलर कप्तान शाकिब अल हसन ने न्यूजीलैंड के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. शाकिब फिलहाल उंगली में चोट से जूझ रहे हैं.

शाकिब को वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ एक मैच के दौरान चोट लगी थी. इस मैच में शाकिब ने श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट अपील के बाद सुर्खियां बटोरीं थी.