menu-icon
India Daily
share--v1

स्टॉक मार्केट की भारी गिरावट के बीच 7% उछला अडाणी का यह शेयर, एक्सपर्ट्स बोले खरीद लो

भारतीय शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली, लेकिन इस गिरावट के बीच अडाणी ग्रुप का एक शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा उछल गया.

auth-image
India Daily Live
ADANI POWER SHARE

शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स, निफ्टी, निफ्टी बैंक समेत सभी इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. निफ्टी इंडेक्स तो आज 345 अंग साफ होकर 22 हजार से नीचे चला गया. हालांकि इस  गिरते हुए बाजार में भी एक स्टॉक ऐसा था जिसने निवेशकों की चांदी कर दी. हम बात कर रहे हैं अडाणी पावर की.

अडाणी पावर का यह शेयर आज 7.37 प्रतिशत तक उछला. इस शेयर ने आज 622 रुपए का अपना डे हाई लगाया. अपने ऑल टाइम हाई 647 रुपए पर पहुंचने से यह शेयर मात्र 3.86 प्रतिशत कम था. अडाणी पावर ने अपना यह ऑल टाइम हाई 4 अप्रैल को लगाया था.

कंपनी ने पेश किए दमदार रिजल्ट
थर्मल पावर निर्माता इस कंपनी ने हाल ही में वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी को 3,558 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ था, जबकि एक साल पहले कंपनी को 898 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. वहीं कंपनी का तिमाही राजस्व 30.5 फीसदी बढ़कर 13,364 करोड़ रुपए हो गया.

एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह
पांच में से चार टेक्निकल एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर को लेकर पॉजिटिव रुख रखा है. हालांकि उन्होंने 580-570 के जोन को शेयर का सपोर्ट लेवल बताया है. यानी इस लेवल से नीचे जाने पर कंपनी के शेयर में तेज गिरावट आ सकती है. हालांकि कंपनी के शेयर में फिलहाल गिरावट के कोई संकेत नहीं मिले हैं. वहीं हायर लेवल पर 625 अडाणी पावर का रजिस्टेंस लेवल है. इससे ऊपर जाने पर कंपनी का शेयर 650 तक का स्तर छू सकता है.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा कि डेली चार्ट पर स्टॉक मजबूत दिख रहा है. 570 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इस शेयर को 650 रुपए के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है.

अडाणी पावर के निवेशक हुए मालामाल
पिछले एक साल में अडाणी पावर के शेयर ने 156 प्रतिशत से ज्यादा क रिटर्न दिया है. इस साल अब तक यह शेयर 16.87% का रिटर्न दे चुका है. गर्मी में ऊर्जा की भारी डिमांड के कारण कंपनी के मुनाफे में और उछाल आने की संभावना है.
 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!