Cm Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार लगातार बड़े ऐलान कर रही है. शनिवार और रविवार को उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए हैं जो जनता के अलग-अलग वर्गों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
रविवार को नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि राज्य में ‘बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग’ के गठन का आदेश दिया गया है. इस आयोग का मकसद सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करना, उनकी समस्याओं का समाधान करना, कल्याण योजनाओं की निगरानी करना और सामाजिक व आर्थिक विकास सुनिश्चित करना है.
यह आयोग सफाईकर्मियों के लिए सरकार को सुझाव देगा, उनकी शिकायतें सुनेगा और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगा. आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य होंगे, जिनमें से एक महिला या ट्रांसजेंडर होंगे. इस कदम को समाज के वंचित वर्ग के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
शनिवार को मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के लिए पेंशन योजना में बड़ा बदलाव किया. अब योग्य पत्रकारों को हर महीने 6,000 की जगह 15,000 रुपये पेंशन मिलेगी. इतना ही नहीं, अगर किसी पेंशनधारी पत्रकार की मृत्यु हो जाती है, तो उनके पति या पत्नी को 3,000 की जगह 10,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.
नीतीश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ी राहत दी है. सीएम ने ऐलान किया कि 1 अगस्त 2025 से हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. इसका सीधा फायदा राज्य के 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा