Kagiso Rabada: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने अपने करियर में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. रबाडा ने अब तक सिर्फ 66 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान वह कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं. हाल ही में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट का आंकड़ा पार करते हुए इतिहास रचा था. वो साउथ अफ्रीका के लिए 300 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बने थे. अब उन्होंने 1 दिन में 2 बड़े कारनामे किए.
बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने 9 विकेट झटके, जिससे ICC रैंकिंग में उन्हें काफी फायदा हुआ है. वो टेस्ट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह से नंबर एक की कुर्सी छीनी. इसके कुछ देर बाद रवींद्र जडेजा का एक खास रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया.
🔸 A new no. 1 Men's Test bowler 👏
— ICC (@ICC) October 30, 2024
🔸 Major gains for Pakistan performers 👊
More from ICC Men's Rankings update ➡ https://t.co/tiPHe4GzoJ pic.twitter.com/wBjgm9rROE
इन दिग्गजों को भी पीछे छोड़ेंगे रबाडा
अब रबाडा के पास अगले दिन ब्रेट ली (310), जहीर खान (311), और इशांत शर्मा (311) को पीछे छोड़ने का भी शानदार मौका है. उनकी वर्तमान फॉर्म को देखते हुए यह रिकॉर्ड बनना लगभग तय है.
बुमराह तीसरे स्थान पर खिसके
ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रबाडा ने भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है. जसप्रीत बुमराह अब दो पायदान नीचे खिसककर तीसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं.
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज
डेल स्टेन- 439 विकेट
शॉन पोलाक-421 विकेट
मखाया एंटिनी- 390 विकेट
एलन डोनाल्ड- 330 विकेट
कगिसो रबाडा- 310 विकेट