menu-icon
India Daily

'गिल की बैटिंग, सिराज की बॉलिंग लेकिन...', इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ होने पर भी खुश नहीं शशि थरूर, बताई टीम इंडिया की कमजोरी

Shashi Tharoor: भारत ने इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है. ऐसे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने टीम इंडिया की तारीफ की है लेकिन टीम इंडिया की कुछ कमियां भी बताई हैं.

Shashi Tharoor Team India
Courtesy: Social Media

Shashi Tharoor: इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया. इस जीत में शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी ने सभी का दिल जीत लिया. सिराज ने ओवल में बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाई.

हालांकि, कांग्रेस सांसद और क्रिकेट प्रेमी शशि थरूर इस प्रदर्शन से पूरी तरह खुश नहीं हैं. उन्होंने टीम इंडिया की कुछ कमजोरियों को सामने रखा है, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने भारतीय टीम की कमियों को दूर करने की सलाह दी है.

शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की तारीफ 

शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर अपनी राय रखते हुए गिल की बल्लेबाजी, सिराज की गेंदबाजी, यशस्वी जायसवाल के उभरते खेल, केएल राहुल की निरंतरता, ऋषभ पंत की शानदार पारी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा व आकाश दीप के सुधार की तारीफ की है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने टीम में कुछ खामियों की ओर भी इशारा किया है. थरूर का मानना है कि टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत बल्लेबाज की जरूरत है, जो विपक्षी टीम के खिलाफ मजबूती से टिक सके.

तेज गेंदबाजी में सहारा चाहिए

थरूर ने तेज गेंदबाजी विभाग में भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज के लिए बैकअप की कमी साफ दिख रही है. साथ ही उन्हें लगता है कि टीम को एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की तलाश है, जो हार्दिक पांड्या की तरह खेल सके और टेस्ट क्रिकेट की कठिन चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत रखे. 

भविष्य के लिए सुझाव

थरूर ने सुझाव दिया कि खिलाड़ियों जैसे सरफराज खान को मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है, जो स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. साथ ही, तेज गेंदबाजी में गहराई लाने के लिए नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करना जरूरी है. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और BCCI को सीरीज ड्रॉ के लिए बधाई भी दी है.