AKTU ने BTech पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित UPTAC काउंसलिंग 2025 के राउंड 1 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने जेईई मेन के आधार पर इस काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, वे अब अपनी सीट अलॉटमेंट की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर लॉगिन करना होगा.
लॉगिन करने के लिए उम्मीदवार को अपना जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा. अलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना जरूरी है. अब अगला अहम कदम है सीट को पक्का करना – इसके लिए छात्रों को निर्धारित सीट स्वीकृति शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा.
सबसे पहले उम्मीदवार uptac.admissions.nic.in पर जाएं. यहां “UPTAC BTech Round 1 Allotment Result” लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद लॉगिन पेज खुलेगा, जहां जेईई मेन 2025 एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालें. सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर अलॉटमेंट रिजल्ट दिखाई देगा. यहां आप कॉलेज का नाम, कोर्स और अन्य विवरण देख सकते हैं. इस अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड कर प्रिंट जरूर कर लें.
अगर आपको सीट अलॉट हो गई है, तो उसे सुनिश्चित करने के लिए सीट स्वीकृति शुल्क भरना जरूरी है. इसके लिए फीस इस प्रकार है;
यह फीस ऑनलाइन मोड में देनी होगी. अगर कोई छात्र यह फीस समय पर नहीं देता है, तो उसकी सीट रद्द कर दी जाएगी और उसे काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा.
फ्रीज या फ्लोट-क्या चुनें?
सीट स्वीकृति शुल्क जमा करने के बाद छात्र के पास दो विकल्प होते हैं – फ्रीज या फ्लोट.
फ्रीज का अर्थ है, आप आवंटित सीट को स्वीकार कर रहे हैं और अब किसी अगले राउंड में भाग नहीं लेंगे.
फ्लोट का अर्थ है, आप फिलहाल इस सीट को सुरक्षित रखते हुए अगले राउंड में बेहतर विकल्प की तलाश जारी रखेंगे.
यदि आप आवंटित कॉलेज और ब्रांच से संतुष्ट हैं तो फ्रीज करना सही है. लेकिन अगर आप किसी और बेहतर विकल्प की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो फ्लोट चुन सकते हैं.
सीट स्वीकृति शुल्क और विकल्प (फ्रीज/फ्लोट) को चुनने की अंतिम तिथि को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही सूचना दी जाएगी. इसलिए नियमित रूप से वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और कोई भी अपडेट मिस न करें.