menu-icon
India Daily

ENG vs IND 5th Test: इंग्लिश खिलाड़ियों ने दिया DSP सिराज को नया नाम, आखिर स्टार पेसर को किस नाम से बुलाते हैं अंग्रेज?

ENG vs IND 5th Test, Mohammed Siraj: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और इसी वजह से टीम इंडिया सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म कर सकी. ऐसे में इंग्लिश खिलाड़ियों ने उन्हें नया नाम दिया है.

Mohammed Siraj
Courtesy: @BCCI

ENG vs IND 5th Test, Mohammed Siraj: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया. उनकी आग उगलती गेंदबाजी और मैदान पर जोशीले अंदाज ने न सिर्फ फैंस का दिल जीता बल्कि इंग्लिश खिलाड़ियों को भी उनका प्रशंसक बना दिया. पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने खुलासा किया कि बेन स्टोक्स की टीम सिराज को 'मिस्टर एंग्री' के नाम से बुलाती है. 

मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में नौ विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल थे. भारत ने 374 रनों का बचाव किया और सिराज की गेंदबाजी ने इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. हालांकि, सिराज का एक गलती भरा पल भी रहा जब उन्होंने हैरी ब्रूक का कैच छोड़ा, जिसके बाद ब्रूक ने शतक जड़ा. लेकिन सिराज ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरी दिन गस एटकिंसन को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर भारत को जीत दिलाई. 

मोहम्मद सिराज को इंग्लिश खिलाड़ियों ने दिया नया नाम

नासिर हुसैन ने 'डेली मेल' में अपने कॉलम में सिराज की तारीफ करते हुए बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ी उन्हें 'मिस्टर एंग्री' कहते हैं. हुसैन ने लिखा, "सिराज का जोश और मैदान पर उनका गुस्सा उन्हें खास बनाता है. उनका फॉलो-थ्रू क्रिकेट इतिहास में सबसे लंबा है. वे डीआरएस के फैसले पर खुशी में उछलते हैं तो कभी निराशा में घुटनों पर बैठ जाते हैं."

हुसैन ने सिराज को 'जन्मजात मनोरंजक' बताया और कहा कि उनके पास दिल, जुनून और बेहतरीन कौशल है. सिराज ने अपनी गेंदबाजी में बदलाव किया है. पहले वे वॉबल सीम से एलबीडब्ल्यू लेते थे, लेकिन अब उनकी आउटस्विंग इतनी शानदार है कि कप्तान शुभमन गिल को दूसरी नई गेंद लेने की जरूरत ही नहीं पड़ी.

यॉर्कर ने बनाया हीरो

सिराज की गेंदबाजी का सबसे यादगार पल था उनका यॉर्कर. तीसरे दिन के अंत में उन्होंने जैक क्रॉली को यॉर्कर पर बोल्ड किया. आखिरी दिन एटकिंसन के खिलाफ भी उन्होंने दबाव में शानदार यॉर्कर फेंका, जब इंग्लैंड जीत के करीब था. हुसैन ने कहा, "अगर सिराज यह गेंद गलत फेंकते, तो भारत सीरीज हार जाता. लेकिन उन्होंने इसे बिल्कुल सही अंजाम दिया."