Harry Brook: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हो चुकी है. यह सीरीज दोनों टीमों ने शेयर की है क्योंकि श्रृंखला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई है. बता दें कि इंग्लिश टीम ने 2018 के बाद से भारत के खिलाफ कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारत के कप्तान शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
हालांकि, इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक को यह अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद से इसकी चर्चा बढ़ गई है कि आखिर ब्रूक को क्यों चुना गया है, जबकि वे जो रूट, बेन स्टोक्स और मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन पूरी सीरीज के दौरान उनसे बेहतर रहा है. बता दें कि ब्रूक को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया है.
इस सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी और उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही बेहतरीन खेल दिखाया. स्टोक्स ने सीरीज में बल्ले से 304 रन बनाए, जबकि गेंद के साथ 17 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा जो रूट भी शानदार रहे और उन्होंने 537 रन बनाए. हालांकि, इन दोनों को अवॉर्ड नहीं मिला.
टेस्ट सीरीज में अगर ब्रूक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2 शतक के साथ 481 रन बनाए. ऐसे में रूट और स्टोक्स के आगे ब्रूक को चुना जाना थोड़ा हैरानी भरा रहा. ऐसे में सवाल उठता है कि ब्रूक को ही क्यों और किसने चुना है.
दरअसल, इंग्लैंड में किसी भी टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना जाता है. ये चुनाव दोनों टीमों के हेच कोच करते हैं. ऐसे में ब्रैंडन मैकुलम ने भारत के कप्तान शुभमन गिल को चुना. तो वहीं भारत के कोच गौतम गंभीर ने हैरी ब्रूक का नाम लिया और उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया.