menu-icon
India Daily

वानखेड़े स्टेडियम में 'अमर' हो गए रोहित शर्मा, वीडियो में देखें हिटमैन ने होमग्राउंड से क्या दिया संदेश?

रोहित ने आगे कहा, 'कोई भी इस बारे में नहीं सोचता...खेल के महान खिलाड़ियों में मेरा नाम शामिल होना...मैं शब्दों में इसे बयां नहीं कर सकता...यह मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योंकि अभी मैं खेल रहा हूं.'

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Rohit Sharma stand was unveiled at the Wankhede Stadium What former Indian Test team captain said

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने शुक्रवार (16 मई)  भारत के महान क्रिकेटरों की सूचि में शुमार रोहित शर्मा के सम्मान में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का अनावरण किया. इसी के साथ रोहित वानखेड़े स्टेडियम में अमर हो गए.

इस समारोह में क्रिकेट प्रशासन के अलावा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी उपस्थित रहे. उनकी पत्नी रितिका और उनके माता-पिता भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने.  रोहित के माता-पिता ने सीएम देवेंद्र फड़णवीस के साथ अपने  बेटे के नाम से यानी रोहित शर्मा स्टैंड का अनावरण किया.

यह मेरे लिए बहुत स्पेशल
इस खास मौके पर बोलते हुए भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.  उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए यहां आए हैं. आज जो हुआ मैंने उसके बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था. बचपन में मैं मुंबई के लिए, भारत के लिए खेलना चाहता था.'

रोहित ने आगे कहा, 'कोई भी इस बारे में नहीं सोचता...खेल के महान खिलाड़ियों में मेरा नाम शामिल होना...मैं शब्दों में इसे बयां नहीं कर सकता...यह मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योंकि अभी मैं खेल रहा हूं. मैंने दो फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया है लेकिन में अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं.'

आकाश अंबानी ने दी रोहित शर्मा को बधाई
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने एमसीए द्वारा सम्मानित किया जाने पर रोहित शर्मा को बधाई दी. एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा, 'बधाई हो रोहित! बोरीवली का एक युवा लड़का जिसका नाम अब क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित विश्व स्थलों में से एक वानखेड़े स्टेडियम पर है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मुंबई का प्रतिनिधित्व करने से लेकर पूरे देश का नेतृत्व करने तक...और मुंबई इंडियंस में हमारे लिए एक महान खिलाड़ी बनने तक...यह कुछ ऐसा है जो पूरी पीढ़ी को प्रेरित कर सकता है. मैं तुमारे नाम के स्टैंड के साथ वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले इस सीजन के आखिरी मैच को देखने का और इंतजार नहीं कर सकता हूं. बधाइयां और शुभकामनाएं!'  बता दें कि 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम पर दिल्ली और मुंबई के बीच इस सीजन का आखिरी मैच होगा.

रिकॉर्ड्स के बादशाह रोहित

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा ने सभी फॉर्मेट्स में 499 मैचों में 49 शतक के साथ 19,700 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है, जब उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार 264 रन बनाए थे.