menu-icon
India Daily

IPL 2025: एहसान फरामोश निकला ऑस्ट्रेलियाई का पूर्व क्रिकेटर, करोड़ों कमाकर आईपीएल के लिए उगला जहर

Mitchell Johnson: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने आईपीएल के खिलाफ तीखा बयान दिया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए विदेशी खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे आईपीएल में खेलने के लिए भारत न जाएं.

princy
Edited By: Princy Sharma
Mitchell Johnson On IPL 2025
Courtesy: Social Media

Mitchell Johnson On IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल 2025 को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब 17 मई से टूर्नामेंट की शुरुआत फिर से हो रही है. आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद, अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने देशों को लौट गए थे, लेकिन अब उनमें से कई वापसी कर चुके हैं और कुछ आने वाले हैं. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने चोटों और इंटरनेशनल मैचों के कारण वापस लौटने से इनकार कर दिया है.

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने आईपीएल के खिलाफ तीखा बयान दिया है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए विदेशी खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे आईपीएल में खेलने के लिए भारत न जाएं. जॉनसन का कहना है कि खिलाड़ियों को पैसों से ज्यादा अपनी जान और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए.

गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने क्या कहा? 

आईपीएल में खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन जॉनसन को लगता है कि इस समय भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में हो सकती है. जॉनसन ने 'द वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन' में अपने कॉलम में लिखा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को अपने फैसले लेने के लिए फ्रीडम दी  है, लेकिन उन पर यह निर्णय लेने का भारी बोझ हो सकता है. न खेलने का निर्णय निराशा या भविष्य में professionalऔर वित्तीय नुकसान का कारण बन सकता है, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता देना सबसे अहम है.'

वह आगे कहते हैं, 'अगर मुझे भारत लौटने और टूर्नामेंट खत्म करने का फैसला करना होता, तो यह मेरे लिए एक आसान निर्णय होता. मेरी तरफ से यह 'ना' होता. जान और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण हैं, न कि पैसों का चेक.' 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले से हैरानी

जॉनसन को यह देखकर हैरानी हुई कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी सख्त रुख अपनाया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को 27 मई तक लौटने की समय सीमा तय की है, जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बारे में खिलाड़ियों को निर्णय लेने की पूरी छूट दी है.

क्या IPL का असर WTC फाइनल पर पड़ेगा?

जॉनसन ने यह भी कहा कि आईपीएल फाइनल अब 3 जून तक खिसक चुका है, जो कि लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल से ठीक एक हफ्ता पहले होगा. इस बदलाव का असर खिलाड़ियों की तैयारी पर पड़ सकता है, जो टेस्ट क्रिकेट के इस बड़े मुकाबले के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि, दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया की तुलना में अपने खिलाड़ियों के लिए काफी सख्त रवैया अपना रहा है, जो दिलचस्प है क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एसए20 प्रतियोगिता के माध्यम से वित्तीय संबंध हैं.