Rohit Sharma: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद से रोहित टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं क्योंकि उन्होंने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया है. ऐसे में अब रोहित वापसी के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं और वापसी के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.
बता दें कि अगले महीने भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित भारत की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. फैंस को भी उनकी वापसी का इंतजार है. इस दौरे से पहले तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इंडिया ए के लिए वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे अब कंगारू टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
दरअसल, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए तैयारी कर रहे हैं और उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. रोहित शर्मा की सरफराज खान के साथ तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे किसी मैदान में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनकी तैयारी पूरी दिखाई दे रही है.
ROHIT SHARMA & SARFARAZ KHAN TOGETHER IN THE PRACTICE SESSION. 🌟🔥 pic.twitter.com/FFcLaPVg86
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 16, 2025
बता दें कि इसस पहले भी रोहित शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अभ्यास करते हुए दिखाई दिए थे. उस वीडियो में रोहित ने कहा था कि "मैं दोबारा यहां पर हूं और वापसी के लिए तैयार हूं." इससे फैंस काफी खुश हुए थे और उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने वाली है और फैंस को इंतजार होगा कि रोहित-विराट एक बार फिर से नीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई दें.