menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: ICC से मिला रिजेक्शन तो PCB बना 'भीगी बिल्ली!' एशिया कप का बॉयकॉट नहीं करेगा पाकिस्तान

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के हैंडशेक विवाद के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी और ऐसा नहीं होने पर एशिया कप से बॉयकॉट की बात कही थी. हालांकि, अब उन्होंने अपने इस फैसले से यू-टर्न ले लिया है.

Pakistan Cricket Board
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले ने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींचा. इस बार मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी, लेकिन मैच के बाद एक विवाद ने सुर्खियां बटोरीं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने एक शिकायत दर्ज की थी.

इसमें उन्होंने भारत के खिलाड़ियों के व्यवहार और मैच रेफरी पर सवाल उठाए थे. PCB ने धमकी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे टूर्नामेंट का बॉयकॉट कर सकते हैं. लेकिन अब खबर है कि ICC ने उनकी शिकायत को ठुकरा दिया और पाकिस्तान ने भी बॉयकॉट का इरादा छोड़ दिया है.

मैच में क्या हुआ?

एशिया कप 2025 के इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी शुरुआत को पूरी तरह बिखेर दिया. खासकर स्पिन तिकड़ी कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधे रखा. पाकिस्तान की टीम 127/9 का स्कोर ही बना सकी. 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी.

विवाद की वजह क्या थी?

मैच के बाद विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया, जो क्रिकेट में एक आम परंपरा है. इस बात से नाराज PCB ने ICC से शिकायत की और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. 

PCB ने यह भी धमकी दी थी कि अगर ICC उनकी मांगों को नहीं मानता, तो वे एशिया कप का बॉयकॉट कर सकते हैं. लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ICC ने PCB की शिकायत को खारिज कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान ने बॉयकॉट की अपनी बात को पीछे छोड़ते हुए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला किया है.

PCB ने क्यों लिया यू-टर्न?

PCB की शुरुआती धमकी के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मच गई थी. कई लोगों का मानना था कि पाकिस्तान अपनी बात पर अडिग रहेगा. लेकिन ICC के सख्त रवैये और शिकायत को ठुकराने के बाद PCB ने अपने रुख में बदलाव किया. विशेषज्ञों का कहना है कि बॉयकॉट करने से पाकिस्तान की क्रिकेट को ही नुकसान होता.