स्पोर्ट्स: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. इस पारी में विराट कोहली ने 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. कोहली का शतक पूरा होते ही स्टेडियम में मौजूद फैंस, साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तालियां बजाते दिखाई दिए.
इस दौरान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का शतक पूरा होने के बाद ड्रेसिंग रूम में सेलीब्रेशन किया. रोहित शर्मा का रिएक्शन बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला था, जो कैमरे में कैद हो गया. साथी खिलाड़ी का शतक पूरा होने पर वह ताली बजाते-बजाते रुक गए. इस दौरान रोहित का मंबईया स्लैंग भी देखने को मिला. यही वजह है कि विराट कोहली के शतक पर रोहित शर्मा का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने उनके कहे शब्दों पर गौर किया और अब टिप्पणी कर रहे हैं.
What Virat Kohli said with his bat, Rohit Sharma said with his mouth... pic.twitter.com/15eprgKjgx
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) November 30, 2025Also Read
- IND vs SA: केएल राहुल ने जैंसन को 'रिवर्स स्कूप' पर जड़ा सिक्स, वीडियो में देखें कैसे साउथ अफ्रीकी टीम का चकराया माथा
- इंटरकास्ट रिलेशनशिप को लेकर प्रेमिका के भाई-पिता ने किया प्रेमी का कत्ल, मृत ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर लड़की ने अमर कर दिया प्रेम
- कमला पसंद घराने की बहू खुदकुशी मामले में पति-सास के खिलाफ मामला दर्ज, मां और भाई ने लगाए ये गंभीर आरोप
रांची वनडे में विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया. रोहित ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए और विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी निभाई. इन दोनों की पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और यह साबित किया कि भारतीय टीम के लिए वे अभी भी अहम खिलाड़ी हैं.
भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने अपनी पारी में 120 गेंदों में 135 रन बनाए. विराट की इस शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में साउथ अफ्रीका के सामने 350 रन का बड़ा लक्ष्य रखा.
भारतीय टीम (प्लेइंग XI):
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका टीम (प्लेइंग XI):
रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.