menu-icon
India Daily

IND vs SA: विराट कोहली के शतक बनते ही कुर्सी से उछले रोहित शर्मा, वीडियो में देखें कैसे सेलिब्रेशन से सबकी बोलती की बंद

रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का शतक पूरा होने के बाद ड्रेसिंग रूम में सेलीब्रेशन किया. रोहित शर्मा का रिएक्शन बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला था, जो कैमरे में कैद हो गया.

auth-image
Edited By: Anuj
Rohit’s celebration on Virat Kohli’s century

स्पोर्ट्स: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया. इस पारी में विराट कोहली ने 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. कोहली का शतक पूरा होते ही स्टेडियम में मौजूद फैंस, साथी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ तालियां बजाते दिखाई दिए.

रोहित का रिएक्शन वायरल

इस दौरान रोहित शर्मा ने भी विराट कोहली का शतक पूरा होने के बाद ड्रेसिंग रूम में सेलीब्रेशन किया. रोहित शर्मा का रिएक्शन बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला था, जो कैमरे में कैद हो गया. साथी खिलाड़ी का शतक पूरा होने पर वह ताली बजाते-बजाते रुक गए. इस दौरान रोहित का मंबईया स्लैंग भी देखने को मिला. यही वजह है कि विराट कोहली के शतक पर रोहित शर्मा का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने उनके कहे शब्दों पर गौर किया और अब टिप्पणी कर रहे हैं.

रोहित-कोहली का शानदार प्रदर्शन

रांची वनडे में विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया. रोहित ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए और विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी निभाई. इन दोनों की पारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और यह साबित किया कि भारतीय टीम के लिए वे अभी भी अहम खिलाड़ी हैं.

अफ्रीका के सामने 350 रन का लक्ष्य

भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने अपनी पारी में 120 गेंदों में 135 रन बनाए. विराट की इस शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में साउथ अफ्रीका के सामने 350 रन का बड़ा लक्ष्य रखा.

भारतीय टीम (प्लेइंग XI): 

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका टीम (प्लेइंग XI): 

रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.