menu-icon
India Daily

इंटरकास्ट रिलेशनशिप को लेकर प्रेमिका के भाई-पिता ने किया प्रेमी का कत्ल, मृत ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर लड़की ने अमर कर दिया प्रेम

एक प्रेमी की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका ने सामाजिक विरोध के बावजूद उसके शव से विवाह कर अपने समर्पण का असाधारण उदाहरण दिया. इस घटना ने क्षेत्र में गहरा भावनात्मक असर छोड़ा और प्रेम, परंपरा व सामाजिक मान्यताओं पर तीखी बहस छेड़ दी.

Kanhaiya Kumar Jha
इंटरकास्ट रिलेशनशिप को लेकर प्रेमिका के भाई-पिता ने किया प्रेमी का कत्ल, मृत ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर लड़की ने अमर कर दिया प्रेम
Courtesy: Gemini AI

मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में युवती के प्रेम प्रसंग से नाराज उसके परिवारवालों ने प्रेमी के बेरहमी से हत्या कर दी, लेकिन युवक के अंतिम संस्कार के दौरान जो कुछ हुआ, उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि शिद्दत भरे प्यार को कभी खत्म नहीं किया जा सकता. अंतिम संस्कार के दौरान प्रेमिका ने मृत प्रेमी के शरीर पर हल्दी लगाई और अपने माथे पर सिंदूर भरकर शादी रचा ली. इतना ही नहीं, अब युवती ने ताउम्र उसकी पत्नी के रूप में ही जीवन बिताने का संकल्प ले लिया है. 

दरअसल, 20 वर्षीय सक्षम टेटे की उसकी प्रेमिका आंचल के परिजनों ने निर्ममता से हत्या कर दी. परिवार उसकी अलग जाति में हो रही शादी का विरोध कर रहा था. गुरुवार को युवती के भाइयों और पिता ने सक्षम पर हमला किया, उसे बेरहमी से पीटा, फिर सिर में गोली मार दी. इसके बाद उसका सिर पत्थर से कुचलकर हत्या की पुष्टि की गई.

तीन साल का रिश्ता, परिवार की सख्त नाराजगी

जानकारी के अनुसार, आंचल और सक्षम टेटे पिछले तीन वर्षों से रिश्ते में थे. दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. रिश्ता आगे बढ़ा, लेकिन आंचल के परिवार ने जातिगत भेदभाव के कारण इस रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कई बार युवती को रिश्ता तोड़ने के लिए धमकाया, लेकिन उसने सक्षम का साथ नहीं छोड़ा. जब परिवार को पता चला कि आंचल शादी करने वाली है, तो गुस्से में उन्होंने सक्षम की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया.

अंतिम संस्कार में प्रेमिका का संकल्प, माथे पर सिंदूर और शरीर पर हल्दी

सक्षम की मौत के बाद, जब उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा था, आंचल वहां पहुंची. वह रोते हुए उसके शरीर के पास बैठ गई. उसने मृत प्रेमी के शरीर पर हल्दी लगाई और अपने माथे पर सिंदूर भरकर प्रतीकात्मक रूप से उससे विवाह कर लिया. आंचल ने घोषणा की कि वह अब अपनी बाकी जिंदगी सक्षम के घर उसकी पत्नी बनकर ही बिताएगी. उसने कहा कि सक्षम की मौत में भी हमारा प्यार जीत गया. मेरे पिता और भाई हार गए. हमारा रिश्ता वो लोग तोड़ नहीं पाए.

आरोपी गिरफ्तार, कड़ी सजा की मांग 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. छह आरोपियों, जिनमें युवती के पिता और भाई शामिल हैं, को हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और अन्य गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. आंचल ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि इस निर्मम हत्या के लिए दोषियों को मौत की सजा मिलनी चाहिए.