menu-icon
India Daily
share--v1

तूफानी शतक जड़ रियान पराग ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, खेली 131 रनों की पारी

Deodhar Trophy 2023: नॉर्थ जोन के लिए खेल रहे ऑलराउंडर रियान पराग ने शतकीय पारी खेल अपने आलोचंकों को जवाब दे दिया है. इस शतकीय पारी के दौरान पराग के बल्ले से 5 चौके और 11 छक्के निकले.

auth-image
Suraj Tiwari
तूफानी शतक जड़ रियान पराग ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, खेली 131 रनों की पारी

नई दिल्ली : नॉर्थ जोन के लिए खेल रहे ऑलराउंडर रियान पराग ने शतकीय पारी खेल अपने आलोचंकों को जवाब दे दिया है. इस शतकीय पारी के दौरान पराग के बल्ले से 5 चौके और 11 छक्के निकले. पिछले दिनों हुए इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद रियान के परफॉर्मेंस को लेकर आलोचना हुई थी.

ईस्ट जोन के लिए मारा शतक

Deodhar Trophy 2023: इंडियन प्रीमियम लीग में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले ऑलराउंडर रियान पराग ने देवधर ट्रॉफी में कहर बरसा दिया है. देवधर ट्रॉफी 2023 में ईस्ट जोन से खेलते हुए रियान ने नॉर्थ जोन के खिलाफ 5 चौके और 11 छक्के के साथ 102 गेंदों पर 131 रनों की शतकीय पारी खेली. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने वनडे मैच में केवल 84 गेंदों में ही शतक जड़ दिया.

टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने पर पराग ने संभाला

रियान के इस परफॉर्मेंस के लिए IPL में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स ने इसको लेकर ट्वीट कर के बधाई दी है. ईस्ट जोन के टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद रियान पराग की धुआधार पारी के बदोलत टीम का स्कोर 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन पहुंचा दिया. शुरुआत में अभिमन्यू ईश्वरन 10, उत्कर्ष सिंह 11, विराट सिंह 02, सुब्रांशु सेनापति 13 के साथ कप्तान सौरभ तिवारी 16 रन बनाकर आउट हो गए. 

इसे भी पढ़ें-  IND vs WI: भारत की जीत के साथ ही विराट के नाम हुई यह रिकॉर्ड, बने पहले खिलाड़ी