menu-icon
India Daily

Pune Accident: नाबालिग ने कार से दो को कुचल डाला था, कोर्ट ने निबंध लिखने की शर्त पर दे दी जमानत

एक लड़के ने पोर्शे कार से रौंदकर दो लोगों की जान ले ली, लेकिन जुवेनाइल कोर्ट से उसे जमानत मिल गई है. बताया जा रहा है लड़के का पिता बिल्डर है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pune Teen

पुणे में नाबालिक ने पोर्शे कार से रौंदकर दो लोगों की जान ले ली. मरने वाले में एक महिला भी शामिल थी. इस मामले में पुलिस ने लड़के को गिरफ्तार किया और जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर दिया, लोकन उसे जमानत मिल गई. कोर्ट के इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि लड़के का बेटा शहर का बड़ा बिल्डर है. 

जिस कार से ये हादसा हुआ है उस कार का रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है. नाबालिग के पिता के पुणे में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और एक मशहूर क्लब भी है. ये घटना पुणे के कल्याणी नगर की है. रविवार देर रात रात के 2 बजे 17 साल का एक लडका पोर्शे कार से जा रहा था. उसने बाइक से जा रहे एक कपल को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौत हो गई. 

नशे में था लड़का!

कहा जा रहा है कि लड़का नशे में था. हालांकि अभी मेडिकल रिपोर्ट आनी बाकी है. रविवार शाम को ही पुलिस ने जेजेबी के सामने आरोपी को पेश किया. पुलिस ने मांग की थी कि आरोपी का ट्रायल एक वयस्क की तरह हो, लेकिन बोर्ड ने उसे कुछ शर्तों पर जमानत दे दी. नाबालिग के वकील प्रशांत पाटिल के मुताबिक, उसे येरवाड़ा पुलिस के साथ 15 दिन काम करना होगा, हादसे पर एक निबंध लिखना होगा. 

वकील ने कहा कि नाबालिक लड़का को डॉक्टर के पास जाना होगा, जो उसकी शराब छुड़ाने में मदद करेंगे. साथ ही आरोपी को मनोवैज्ञानिक के पास ले जाएगा. हादसे में मारे गए की पहचान 24 वर्षीय अनीस अवधिया और 24 वर्षीय अश्विनी कोस्टा की रूप में हुई है. दोनों पेशे से इंजीनियर थे. 

मौके पर हो गई दो लोगों की मौत

एफआईआर के मुताबिक मारे गए दोनों लोग कल्याणीनगर जंक्शन पर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार पोर्शे कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों ही सड़क पर गिर गए और मौके पर मौत हो गई. कार ने एक और कार में भी टक्कर मारी. लोगों ने पोर्शे में सवाल लड़के को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने IPC की धारा 279, 304ए, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है.