menu-icon
India Daily

टी-20 क्रिकेट में भी कंजूसी के साथ रन क्यों खर्च करते हैं जसप्रीत बुमराह? अश्विन ने बताया सबसे बड़ा राज

Jasprit Bumrah: गुजराट टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन यॉर्कर के साथ वॉशिंगटन सुंदर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया और मैच को मुंबई की तरफ मोड़ दिया. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि बुमराह को इस बात का अंदाजा हो गया है कि आखिर टी-20 क्रिकेट में किस तरह से गेंदबाजी करनी है.

Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

Jasprit Bumrah: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ पूरी दुनिया में होती है, और अब पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी उन्हें टी-20 क्रिकेट का 'चीट कोड' करार दिया है. आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस (MI) को 20 रनों से जीत दिलाई. इस प्रदर्शन के बाद अश्विन ने बुमराह की गेंदबाजी का सबसे बड़ा राज खोला.

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच हुए एलिमिनेटर मैच में बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट लिया. उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को आउट करके सुंदर और साई सुदर्शन के बीच 84 रनों की साझेदारी तोड़ी, जिससे मुंबई ने मैच में वापसी की. इस जीत ने मुंबई को क्वालिफायर 2 में जगह दिलाई, जहां उनका सामना 1 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा.

अश्विन ने क्यों कहा 'चीट कोड'?

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'अश की बात' पर बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, "मैच और करीबी हो सकता था, लेकिन बुमराह के एक ओवर ने सब बदल दिया. रन रेट 12-14 रन प्रति ओवर था, लेकिन बुमराह ने अपने आखिरी दो ओवरों में सिर्फ 7-8 रन दिए. राहुल तेवतिया ने उनके खिलाफ छक्का मारा, लेकिन अगली दो गेंदों पर उन्होंने सिर्फ एक रन दिया. यही बुमराह की खासियत है. मैंने टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान ट्वीट किया था कि बुमराह टी-20 क्रिकेट में 'चीट कोड' हैं."

अश्विन ने पुराने वीडियो गेम्स जैसे 'रोड रश' और 'एनएफएस' का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे इन गेम्स में चीट कोड डालने से खिलाड़ी तेज दौड़ता है और सभी को हरा देता है, वैसे ही बुमराह अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को पस्त कर देते हैं.

फैंस की नजरें क्वालिफायर 2 पर

मुंबई इंडियंस अब क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी, और बुमराह की गेंदबाजी पर सभी की नजरें होंगी. अगर वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो मुंबई के लिए फाइनल में जगह बनाना आसान हो सकता है. अश्विन के 'चीट कोड' वाले बयान ने बुमराह की तारीफ को और भी खास बना दिया है, और फैंस अब उनके अगले प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Topics