भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही क्रिकेट मैदान से दूर रहते हों, लेकिन अभी चर्चा में रहते हैं. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हालांकि वो आईपीएल में खेलते हैं. अगला आईपीएल मैच खेलेंगे कि नहीं ये अभी साफ नहीं है. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से भी कोई पुष्टि नहीं हई है.
इस बीच धोनी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में धोनी खेलते दिख रहे हैं. वे क्रिकेट नहीं बैडमिंटन कोर्ट में खेलते दिखे. हाथ में बैडमिंटन रैकेट है और वो जमकर खेल रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस उम्र में भी धोनी ने अपना फिटनेस दिखाया. धोनी बैडमिंटन खेलते हुए देखे गए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 43 साल के हो चुके धोनी ने दिखाया कि उनमें अभी दम है. धोनी ने जंप कर के स्मैश मारा जिसे सामने वाला खिलाड़ी उठा नहीं पाया.
Mahi Smashing Hard in Badminton ! 🏸💥#MSDhoni #WhistlePodu #Dhoni @msdhoni
🎥 via abhishek pic.twitter.com/X2QMPi2nGj— TEAM MS DHONI #Dhoni (@imDhoni_fc) August 24, 2024Also Read
हाल ही में धोनी को रांची के एक स्थानीय ढाबे पर अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करते हुए देखा गया. धोनी अपने दोस्तों के एक बड़े ग्रुप के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेते हुए देखे गए. धोनी और दोस्तों के बीच प्यार भरे रिश्ते को दर्शाती यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और प्रशंसक इससे काफी प्रभावित हुए.
इससे पहले युवा भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी धोनी की तारीफ की थी. हाल ही में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस तेज गेंदबाज का इंटरव्यू लिया था. उन्होंने खलील को धोनी की एक तस्वीर दिखाई जिसमें वे उन्हें फूलों का गुलदस्ता दे रहे हैं और इसके पीछे की कहानी पूछी. खलील ने चोपड़ा के यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह तस्वीर न्यूजीलैंड में ली गई थी. हम मुख्य मैदान से अभ्यास मैदान जा रहे थे. माही भाई को उनके दोस्तों ने फूल दिए. मैं उनके साथ चल रहा था. उन्होंने मुझे फूल दिए. माही भाई मेरे दोस्त नहीं हैं, मेरे बड़े भाई नहीं हैं, वे मेरे गुरु हैं.