menu-icon
India Daily

IND vs NZ 2nd T20: ईशान ने तोड़ा अभिषेक का रिकॉर्ड, भारत ने 100वें घरेलू मैच में न्यूजीलैंड को घुटनों पर लाया

क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. एकखिलाड़ी अपने ही साथी का रिकॉर्ड महज 48 घंटे के भीतर तोड़ दे, तो समझ जाइए कि टीम इंडिया इस समय किस विनाशकारी फॉर्म में है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
IND vs NZ 2nd T20: ईशान ने तोड़ा अभिषेक का रिकॉर्ड, भारत ने 100वें घरेलू मैच में न्यूजीलैंड को घुटनों पर लाया
Courtesy: X

रायपुर: क्रिकेट के मैदान पर रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. एकखिलाड़ी अपने ही साथी का रिकॉर्ड महज 48 घंटे के भीतर तोड़ दे, तो समझ जाइए कि टीम इंडिया इस समय किस विनाशकारी फॉर्म में है. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज ईशान किशन ने वही किया. न्यूज़ीलैंड के 208 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना के इस लड़के ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसने रायपुर की सर्दी में भी कीवी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.

रिकॉर्ड तोड़ पॉकेट डायनामाइट

भारत ने संजू सैमसन (6) और अभिषेक शर्मा (0) के विकेट महज 15 रनों पर गंवा दिए थे, तब दबाव चरम पर था. ईशान किशन ने आज ठान लिया था कि वह इस 100वें घरेलू मैच को यादगार बनाएंगे. ईशान ने मात्र 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे तेज टी20 अर्धशतक जड़ने का अभिषेक शर्मा (22 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो अभिषेक ने पिछले मैच में ही बनाया था. ईशान ने पावरप्ले के अंत तक 23 गेंदों में 56 रन कूट दिए थे. यह पावरप्ले में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

डक से रिकॉर्ड तक का सफर

एक तरफ जहां अभिषेक शर्मा पिछले मैच के हीरो थे, वहीं आज वह गोल्डन डक पर आउट हो गए. क्रिकेट की यही अनिश्चितता इसे खूबसूरत बनाती है. जब अभिषेक आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब उनके चेहरे की निराशा साफ थी, लेकिन ईशान ने क्रीज पर कदम रखते ही अपने साथी का बोझ अपने कंधों पर ले लिया. 

गेंदबाजी में कुलदीप की जादूगरी

इससे पहले, न्यूज़ीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 208/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया. रचिन रवींद्र (44) और कप्तान मिचेल सेंटनर (47) ने भारतीय गेंदबाजों की खूब परीक्षा ली. कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा और 2 अहम विकेट लेकर कीवी टीम को 220 के पार जाने से रोक दिया. कुलदीप की यह वापसी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के लिए एक बड़ी राहत है.

100वां मैच और 2-0 की बढ़त

अंत में सूर्यकुमार यादव (82) और शिवम दुबे (36) ने महज 15.2 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. भारत अब सीरीज़ में 2-0 से आगे है. रायपुर की इस जीत ने साबित कर दिया है कि नई पीढ़ी की यह टीम इंडिया अब किसी भी लक्ष्य से नहीं डरती.