menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम का ऐलान, निदा डार नहीं ये प्लेयर बनी कप्तान

T20 World Cup 2024: महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन यूएई में होना है. पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसकी पुष्टि की थी. टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया.

India Daily Live
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम का ऐलान, निदा डार नहीं ये प्लेयर बनी कप्तान
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024: हाल में आईसीसी ने ऐलान किया था कि महिला टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन बांग्लादेश की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होगा. यह टूर्नामेंट 3 से 20 अक्टूबर तक चलेगा. 25 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी महिला टीम का स्क्वाड जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए फातिमा सना को कप्तान बनाया गया है. माना जा रहा था कि निदा डाल ही कमान संभालेंगी, लेकिन विश्व कप के लिए बोर्ड ने यह फैसला लेकर सभी को चौंका दिया है.

22 साल की फातिमा सना ने पाकिस्तान के लिए 41 वनडे और 40 टी20 मैच खेले हैं, वो घरेलू क्रिकेट में कप्तानी कर चुकी हैं. उन्होंने दिसंबर 2023 में क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में एक प्रसिद्ध वनडे जीत वाले मैच में कप्तानी भी की थी.



निदा डार से छिनी कप्तानी

फातिमा 37 साल ऑलराउंडर निदा डार की जगह लेंगी, जिन्होंने बिस्माह मारूफ से ऑल-फॉर्मेट कप्तान का पद संभाला था. 112 वनडे और 153 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की अनुभवी निदा उस टीम का हिस्सा हैं, जिसे ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है. हालांकि अभी ग्रुप के संशोधित कार्यक्रम को आईसीसी जल्द ही घोषित करेगी.

10 टीमें ले रहीं हिस्सा

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है

महिला टी20 विश्व कप के इतिहास की ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है. कंगारू महिलाओं ने 6 बार ट्रॉफी जीती है.

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम

फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, निदा डार, ओमैमा सोहेल, सदफ शमास, सादिया इकबाल (फिटनेस पर डिपेंड करेगा), सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन

ट्रेविलिंग रिजर्व-  नजीहा अल्वी (विकेटकीपर)
गैर-यात्रा रिजर्व-  रमीन शमीम और उम्म-ए-हानी